कटरा, 10 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Sunday को बेंगलुरु से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा समेत कई नेता वंदे भारत ट्रेन में मौजूद रहें. जम्मू-कश्मीर को वंदे भारत मिलने को उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताई और जनता को बधाई दी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा, “सभी बधाई के पात्र हैं. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही 2014 से अब तक जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राथमिकता दी है, जिसका प्रतीक कटरा-वैष्णो देवी है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले भी पीएम मोदी ने अपने चुनाव का अभियान वैष्णो देवी में दर्शन करके शुरू किया था. प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद जो बड़ा कार्यक्रम हुआ, वो इसी स्टेशन के लोकार्पण का था. एक के बाद एक कई वंदे भारत का सिलसिला शुरू हुआ.”
प्रधानमंत्री के वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने से कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम से तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसमें कटरा से वंदे भारत ट्रेन चलना काफी महत्वपूर्ण है. हमारे साथ डॉ. जितेंद्र सिंह और हमारे दो विधायक भी साथ हैं. यह न केवल हमारे लिए बल्कि भारत में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी बहुत सौभाग्य और खुशी की बात है.”
उन्होंने कहा, “इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. इससे पहले जून में उन्होंने जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत का तोहफा दिया था. आज से देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुगम यात्रा होगी. लोगों के लिए अब श्री माता वैष्णो देवी से लेकर अमृतसर तक जाने की यात्रा आसान हो गई है.”
–
एससीएच/एएस
The post जम्मू-कश्मीर : कटरा को वंदे भारत मिलने पर मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू की जनता को दी बधाई appeared first on indias news.
You may also like
Jolly LLB 3: अक्षय-अरशद की जॉली एलएलबी 3 का टीजर हुआ रिलीज
काजू बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबहˈ खाएं ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल
दूसरों को ज्ञान देने वालीं Jaya Kishori खुद हैं कितनी पढ़ी लिखी?, असली नाम है ये…
पिता ने अपने 10 साल के बेटे कीˈ इजाजत के बिना पढ़ा उसका लेटर कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा
Weather Forecast : राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट