Mumbai , 7 अक्टूबर . मशहूर मॉडल और फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने बार्सिलोना में आयोजित फुल आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा कर पहली असमिया महिला बनने का गौरव हासिल किया. इस उपलब्धि पर मिलिंद ने social media पर अपनी खुशी जाहिर की और अंकिता के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं.
मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अंकिता के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “अंकिता कोंवर, तुम India का गर्व हो! तुम एक आयरनमैन हो! मुझे तुम पर बेहद गर्व है. एस्टोनिया 70.3 तुम्हारा शानदार अभ्यास था और बार्सिलोना में तुम्हारा पहला फुल आयरनमैन दोस्तों अर्जुन कौवले और धीरेंद्र बोत्रा के साथ यादगार रहा. सुना है तुम पहली असमिया महिला हो, जिसने फुल आयरनमैन पूरा किया. कमाल की बात!”
आयरनमैन ट्रायथलॉन दुनिया की सबसे कठिन दौड़ों में से एक है, जिसमें 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग और 42.2 किमी दौड़ शामिल है.
अंकिता ने इस चुनौती को बखूबी पूरा किया. मिलिंद ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया और इसे अपना दूसरा आयरनमैन बताया. उन्होंने कहा, “10 साल बाद मेरा दूसरा आयरनमैन, और इस बार मैंने पिछले रिकॉर्ड से आधा घंटा कम समय लिया. 60 साल अब नया 50 है.”
मिलिंद और अंकिता की इस उपलब्धि ने social media पर तारीफें बटोरी. फैंस ने अंकिता की मेहनत की सराहना की. यह जोड़ी हमेशा फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देती रहती है.
इससे पहले जुलाई में मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी ने कोल्हापुर में ट्रायथलॉन चुनौती पूरी की. यहां उन्होंने राजाराम झील में 3.8 किमी तैराकी की, उसके बाद 180 किमी साइकिलिंग और 10 किमी दौड़ की थी.
मिलिंद सोमन ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी शुरुआत मॉडलिंग से ही की थी. लेकिन इसमें फेम मिलने के बाद वो एक्टिंग लाइन में आ गए. उनकी पहली फिल्म साल 2000 में आई ‘तरकीब’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी. इसके बाद वो दो सालों तक फिल्मों से दूर रहे.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
चालीस लाख गबन का आरोपी बड़ौदा यूपी बैंक कार्यालय सहायक की बर्खास्तगी के खिलाफ याचिका खारिज
भीषण आग लगने से एक मंजिला रिहायशी मकान जलकर खाक
टाटा में दोफाड़! टॉप अधिकारियों ने दिल्ली दरबार में लगाई हाजिरी, सरकार ने दिया कड़ा सिग्नल?
ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, साल के सबसे बड़े मुकबले को मिस करेगा दिग्गज खिलाड़ी
Modi-Putin: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, दिसंबर में आ सकते हैं भारत