नई दिल्ली, 8 मई . दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एक पुराने मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने यह आदेश मामले की आगे की सुनवाई के दौरान दिया, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि चुनावी प्रचार के दौरान दीवारों पर पोस्टर और बैनर लगाकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इस मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है, जहां अदालत ने जांच अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर की गई सीडी (जिसमें कथित सबूत मौजूद हैं) और मूल शिकायत की प्रति शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराएं.
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच और आगे की सुनवाई के लिए यह आवश्यक है कि शिकायतकर्ता के पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हों. कोर्ट ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता के पास उन फोटोग्राफ्स की प्रतियां नहीं हैं जो कथित रूप से अपराध से संबंधित हैं, इसलिए जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह सभी आवश्यक डिजिटल और लिखित सबूत शिकायतकर्ता को सौंपे.
गौरतलब है कि यह मामला 2014-2015 के दौरान चुनाव प्रचार के समय का है, जब दीवारों पर बिना अनुमति पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. इसके चलते दिल्ली नगर निगम की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 मई को होगी, जिसमें पुलिस द्वारा दी गई स्थिति रिपोर्ट और अन्य सबूतों की समीक्षा की जाएगी. अदालत ने यह भी संकेत दिया कि यदि आवश्यक हुआ, तो मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और अन्य संबंधित व्यक्तियों को भी तलब किया जा सकता है.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
महिलाएं अपनी कोमल त्वचा के लिए अपनाएं यह फेस पैक
पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, भारतीय सेना ने मुस्तैदी से रोका बड़ा हमला
लाहौर का एयर डिफ़ेंस सिस्टम तबाह करने का भारत का दावा, पाकिस्तान ने 25 भारतीय ड्रोन गिराने का दावा किया
Buying Home Vs Rent : घर खरीदना या किराए पर रहना: जानिए क्या है बेहतर विकल्प?
तालाब में सुबह नहाने गई महिला की मिली लाश, परिजन जता रहे हत्या की आशंका