बीजिंग, 30 अक्टूबर . चीनी उपPresident हान चंग ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित 9वें भविष्य निवेश पहल सम्मेलन में हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण भाषण दिया.
अपने संबोधन में हान चंग ने कहा कि विकास को प्रोत्साहित करना और समृद्धि हासिल करना संपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का साझा लक्ष्य है. यह लक्ष्य विश्व के सभी देशों, विशेष रूप से विशाल विकासशील देशों के लिए आम मुद्दा है.
उन्होंने यह भी कहा कि चीनी President शी चिनफिंग की मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय की अवधारणा तथा उनसे संबंधित वैश्विक विकास, वैश्विक सुरक्षा, वैश्विक सभ्यता और वैश्विक शासन पहलें विश्व के सभी देशों के लिए शांतिपूर्ण विकास और साझा समृद्धि की दिशा प्रदर्शित करती हैं.
हान चंग ने अपने भाषण में चार महत्वपूर्ण पहलें प्रस्तुत कीं. पहली पहल, नवाचार-संचालित विकास को मजबूत करना और हरित विकास को बढ़ावा देना है. दूसरी पहल, पारस्परिक लाभ और समान-जीत वाले परिणामों को प्राप्त करने हेतु खुलेपन और सहयोग को बनाए रखने पर केंद्रित है. तीसरी पहल, जनता को केंद्र में रखकर साझी समृद्धि को साकार करने की आवश्यकता पर बल देती है. जबकि, चौथी पहल, देशों के बीच आम समझ को प्रोत्साहित करने और एकता एवं सहयोग को गहराई देने से संबंधित है.
उल्लेखनीय है कि भविष्य निवेश पहल सम्मेलन मध्य पूर्व क्षेत्र का सबसे बड़ा और अत्यंत प्रभावशाली निवेश एवं नवाचार मंच है. इस वर्ष सम्मेलन का विषय ‘समृद्धि की कुंजी’ रखा गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

ओम बिरला ने IPS अधिकारियों को दिया समर्पण का मंत्र, बोले- विधि का शासन और इसका प्रभावी कार्यान्वन विकास का मूल आधार

अफगानिस्तान ने साम्राज्यों के आगे घुटने नहीं टेके... तालिबान ने पाकिस्तान को हड़काया, हक्कानी बोला- कीमत चुकानी पड़ेगी

नोएडा में 'रन फॉर यूनिटी' के चलते 31 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्जन, जानिए कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

AUS vs IND 2025: सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए, दूसरे टी20 से पहले रॉबिन उथप्पा ने भारत को दी अहम सलाह

फिल्म 'बारामूला' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन से ओटीटी पर स्ट्रीमिंग




