Mumbai , 28 अगस्त . पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर Thursday को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के Mumbai स्थित आवास पर गणेशोत्सव में शामिल हुए. सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे थे.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राज ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन नेवी ब्लू डिजाइनर कुर्ते पहने नजर आए, जबकि उनकी पत्नी अंजलि ने लाल साड़ी पहनी थी. गणपति दर्शन के बाद तेंदुलकर परिवार ने ‘शिवतीर्थ’ में गणपति की मूर्ति के सामने राज ठाकरे और उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ फोटो खिंचवाई.
राज ठाकरे के घर ‘शिवतीर्थ’ में डेढ़ दिन का गणपति स्थापित किया गया है, जहां राजनीतिक और फिल्मी जगत की कई हस्तियां दर्शन करने पहुंची हैं. सचिन तेंदुलकर से पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान गणपति दर्शन के लिए राज ठाकरे के आवास पर गए.
इससे पहले, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आवास पर गणपति की पूजा की. Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Mumbai में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आवास पर जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए, आशीर्वाद लिया और सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.”
20 साल के बाद शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ चचेरे भाई राज ठाकरे के आवास पर गए थे और पूजा अर्चना की थी.
गणपति उत्सव के मौके पर राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को फोन किया और अपने घर आने का निमंत्रण दिया था. इसे स्वीकार करते हुए उद्धव ठाकरे Wednesday को परिवार के साथ राज ठाकरे के आवास पर गए.
पिछले तीन महीनों में ठाकरे बंधुओं के लिए यह तीसरा मौका था, जब वे एक साथ दिखे. 5 जुलाई को दोनों भाई विजय रैली के लिए एक साथ आए थे. दूसरी बार मुलाकात उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर हुई थी. 27 जुलाई को राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके आवास ‘मातोश्री’ गए थे.
–
डीसीएच/
You may also like
पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्ट पढ़ें और शेयर करना ना भूले`
29 अगस्त 2025 का राशिफल: जानिए किन राशियों पर रहेगा सितारों का असर
नींद नहीं आती तो स्लीपिंग पिल्स ना लें बल्कि खाएं यह एक सूखा मेवा, गहरी और चैन की नींद आएगी`
जानिये क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ का कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व`
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे`