नोएडा, 18 सितंबर . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से अस्थायी राहत मिलेगी. हालांकि, 20 सितंबर से एक बार फिर से तेज धूप और उमस का दौर शुरू होगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 और 19 सितंबर को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बारिश और बादलों की वजह से दिन का तापमान सामान्य से कुछ कम दर्ज होगा, जिससे गर्मी की तीव्रता घटेगी और लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी. 20 सितंबर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा.
इसके बाद 23 सितंबर तक आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा और धूप तीखी होगी. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान दिन में उमस बढ़ सकती है, जिससे लोगों को फिर से चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
ह्यूमिडिटी के आंकड़े बताते हैं कि 18 और 19 सितंबर को अधिकतम आर्द्रता 85 से 86 प्रतिशत तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम आर्द्रता 60 से 65 प्रतिशत तक रहेगी. वहीं, 20 सितंबर के बाद आर्द्रता में गिरावट आएगी और यह 50 से 55 प्रतिशत तक रह सकती है. इससे दिन में धूप अधिक तीखी महसूस होगी.
इस बीच, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सामान्य स्थिति में बना हुआ है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की बारिश के चलते हवा में मौजूद धूलकण और प्रदूषण कण कुछ हद तक नीचे बैठ जाते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज होता है. आने वाले दिनों में भी अगर हल्की बौछारें पड़ती हैं तो लोगों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी संभावना है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज भी बारिश का दौर, 11 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, जयपुर में हुई बारिश
'कांतारा चैप्टर-1' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, महज 4 दिन में पार किया 300 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मुंबई: टैंपो ट्रैवलर दादर प्लाजा बस स्टॉप पर बस से टकराया, एक की मौत, 6 घायल
कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग` उसे वहीं दफनाने को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
BSNL 5G: कम खर्च में हाई स्पीड 5G का मजा! जल्द 4G टावर होंगे 5G में अपग्रेड