सतना, 13 अक्टूबर . Madhya Pradesh शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, Bhopal द्वारा जिला प्रशासन सतना एवं शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के सहयोग से आज Monday से पद्मविभूषण विदूषी गिरिजा देवी की स्मृति में दो दिवसीय ठुमरी समारोह कार्यशाला, परिसंवाद एवं ठुमरी गायन का आयोजन किया जा रहा है.
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 2:30 बजे होगा. समारोह के प्रथम दिवस ठुमरी गायक विनोद मिश्रा सतना द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी. इसी के पश्चात् सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध गायिका श्वेता जोशी धार द्वारा ठुमरी गायन की प्रस्तुति होगी.
समारोह के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 14 अक्टूबर को ख्यातिलब्ध गायिका ममता शर्मा बनारस द्वारा ठुमरी कार्यशाला संगीत जिज्ञासियों द्वारा ठुमरी पर परिसंवाद तथा ठुमरी गायन की प्रस्तुत दी जायेगी. इस दो दिवसीय समारोह में सभी कलारसिकों को पधारने का अनुरोध है. कार्यक्रम परिवर्तनीय एवं प्रवेश निःशुल्क है.
You may also like
दूसरे दिन स्पिनर्स ने लिए 11 विकेट, बैकफुट पर साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान के पास 162 रन की बढ़त
दिल्ली के मुनिरका में घरेलू हिंसा के कारण युवती की मौत
अफगानिस्तान से पंगा पड़ा भारी, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में जबरदस्त गिरावट
SA W vs BAN W: बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स को जमकर कूटा, एक दिन में ही टूटा एलिसा हीली का रिकॉर्ड
लखपति दीदी अभियान से महिलाएं गढ़ रहीं आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई मिसाल: अर्जुन राम मेघवाल