Next Story
Newszop

'विकसित भारत रोजगार योजना' से राहत मिलेगी, लेकिन ये होगा कैसे?: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई

Send Push

Mumbai , 15 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना’ की घोषणा की. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने इसे अच्छी योजना तो बताया लेकिन सवाल किया कि आखिर ये होगा तो होगा कैसे?

कांग्रेस नेता ने कहा कि अच्छी बात है कि योजना की घोषणा हुई. लेकिन, सवाल यह है कि रोजगार कैसे मिलेगा? पीएम मोदी ने घोषणा की है; उनके पास कोई रोडमैप जरूर होगा. मुझे लगता है कि रोजगार देना जरूरी है और रोजगार कैसे बढ़े, इस पर काम करना चाहिए. प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने से काम नहीं चलेगा.

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी अब एक साथ नहीं बहेंगे. हुसैन दलवई ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान को ललकारा है, अच्छी बात है. लेकिन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब हमारे पास पीओके लेने का सुनहरा मौका था तो उसे क्यों गंवाया गया? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर सीजफायर का फैसला क्यों लिया?

पीएम मोदी के आत्मनिर्भर वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनना चाहिए, लेकिन सरकार आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए आवश्यक योजनाएं शुरू नहीं कर रही है.

डेमेग्राफी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने वालों को बाहर निकालना चाहिए. पीएम मोदी को यह भी देखना चाहिए कि वह 140 करोड़ देशवासियों के पीएम हैं. किसी भी निर्दोष पर अत्याचार नहीं होना चाहिए. वहीं संघ की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस नेता ने ऐतराज जताते हुए कहा कि उन्हें आज ऐसा नहीं करना चाहिए था.

बता दें कि लालकिले के प्राचीर से पीएम मोदी ने डेमोग्राफी पर कहा, “मैं आज देश को एक चिंता, एक चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं. षड्यंत्र के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है, एक नए संकट का बीज बोया जा रहा है. घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा. ये घुसपैठिए भोले-भाले आदिवासियों को बरगला करके उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, यह देश सहन नहीं करेगा.”

डीकेएम/केआर

Loving Newspoint? Download the app now