New Delhi, 21 अक्टूबर . देशभर में दीपावली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. Prime Minister Narendra Modi ने दीपावली पर देशवासियों के नाम पत्र लिखा.
बता दें कि देशभर में 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बाजारों में रौनक छाई रही और हाल के दिनों में लागू GST सुधारों का सकारात्मक असर देखने को मिला, जिससे उपभोक्ताओं को खरीदारी में राहत मिली. साथ ही, Prime Minister Narendra Modi के स्वदेशी अपील का भी लोगों पर प्रभाव दिखा, जिसके चलते स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी को प्राथमिकता दी गई. लोगों ने उत्साह के साथ स्थानीय और स्वदेशी सामानों को अपनाकर त्योहार को और खास बनाया.
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर India का जिक्र करते हुए लिखा कि विकसित और आत्मनिर्भर India की इस यात्रा में एक नागरिक के तौर पर हमारा प्रमुख दायित्व है- हम देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं. हम स्वदेशी अपनाएं और गर्वसे कहें ये स्वदेशी है. हम एक India श्रेष्ठ India की भावना को बढ़ाएं. हम हर भाषा का सम्मान करें. हम स्वच्छता का पालन करें. हम अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें. भोजन में तेल की मात्रा 10 प्रतिशत कम करें और योग को अपनाएं. ये सारे प्रयास हमें और गति सेविकसित India की ओर ले जाएंगे.
पीएम मोदी ने दीपावली पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह त्योहार हमें यह भी सिखाती है कि जब एकदीप दूसरे दीप को जलाता है, तो उसका प्रकाश कम नहीं होता बल्कि और बढ़ता है. इसी भावना से, हमें भी इस दीपावली पर अपने समाज में, अपने आसपास, सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता के दीप जलाने हैं.
अयोध्या राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद ये दूसरी दीपावली है. प्रभु श्रीराम हमें मर्यादा का पालन करना सिखाते हैं और साथ ही हमें अन्याय से लड़ने की भी सीख देतेहैं. इसका जीवंत उदाहरण हमने कुछ महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी देखा. ऑपरेशन सिंदूर में India ने मर्यादा का पालन भी किया और अन्याय का बदला भी लिया. इस बार की दीपावली इसलिए भी विशेष है क्योंकि देश के अनेक जिलों में, दूर-दराज के क्षेत्रों में पहली बार दीपावली के दीप जलेंगे. ये वो जिले हैं, जहां नक्सलवाद और माओवादी आतंक को जड़ से मिटा दिया गया है. बीते दिनों में हमने देखा है कि कैसे अनेक व्यक्ति हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए और उन्होंने देश के संविधान के प्रति आस्था जताई है. देश की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
600 KM रेंज वाली 7-सीटर EV से लेकर रग्ड ऑफ-रोडर तक, महिंद्रा की आने वाली 5 गाड़ियां
जब सरेआम रोहित शर्मा ने सरेआम शुभमन गिल को डांटा... इस गलती के चलते आया हिटमैन को गुस्सा, वीडियो हो रहा वायरल
जलवायु परिवर्तन का असर, आइसलैंड में पहली बार पाए गए मच्छर
चित्रांगदा सिंह की तबीयत बिगड़ी, पोस्ट शेयर कर बताया, 'जल्द ही दौड़ने लगूंगी'
दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल को 'सद्गुरु की झूठी गिरफ्तारी' के विज्ञापनों के खिलाफ तकनीक का इस्तेमाल करने का दिया आदेश