देहरादून, 19 अप्रैल . उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया. इस साल हाई स्कूल में 90.87 फीसदी और इंटरमीडिएट में 86.20 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
हाई स्कूल परीक्षा में 1,09,859 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 99,725 पास हुए. उत्तीर्ण प्रतिशत 90.87 फीसदी रहा, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 88.20 फीसदी और छात्राओं का 93.25 फीसद रहा.
बागेश्वर के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक (99.20 फीसदी) हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. टिहरी की कनकलता ने 495 अंक (99 फीसदी) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. तीसरा स्थान उत्तरकाशी के दिव्यम और उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने साझा किया, दोनों ने 494 अंक (98.80 फीसदी) प्राप्त किए.
इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,06,345 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें से 88,518 पास हुए. कुल पास प्रतिशत 86.20 फीसदी रहा. छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.10 फीसदी और छात्राओं का 86.20 फीसदी रहा. देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंक (98.60 फीसदी) के साथ पहला स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान देहरादून के केशव भट्ट और उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने साझा किया, दोनों ने 489 अंक (97.80 फीसदी) प्राप्त किए. तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे, जिन्होंने 484 अंक (96.80 फीसद) हासिल किए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि ये परिणाम छात्रों के लिए नई राहें खोलेंगे. परिणाम घोषणा के बाद छात्रों में उत्साह देखा गया. कई स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा.
छात्र अपने रोल नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं. अगर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण दिक्कत हो, तो एसएमएस या डिजीलॉकर के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. असफल छात्रों के लिए जून 2025 में पूरक परीक्षा आयोजित होगी.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारत छोड़ गया SRH का कप्तान... बीच आईपीएल पैट कमिंस ने दी काव्या मारन को टेंशन
IPL 2025: आज जयपुर में लखनऊ से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, ऐसी हो सकती हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन
Western Railway Introduces Tejas Superfast Special Train Between Mumbai Central and Rajkot for Summer Travel
पहले पत्नी और पांच बच्चों को काट डाला, जब पुलिस ने पकडा तो बोलाः भूत' ने मारा है इनको ⑅
विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता सरकार का पुतला