हैदराबाद, 30 जुलाई . बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में अभिनेता प्रकाश राज Wednesday को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बशीरबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए.
प्रकाश राज से पहले भी कई अन्य सेलिब्रिटीज को इस मामले में ईडी ने नोटिस जारी किए हैं.
मार्च में साइबराबाद पुलिस ने प्रकाश राज और कुछ अन्य अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद प्रकाश राज ने अपनी सफाई में कहा था कि 2017 में उन्होंने एक ऐप को प्रमोट करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन उसे आगे बढ़ाया नहीं, क्योंकि बाद में उन्हें पता चला कि यह सही नहीं था.
हाल ही में ईडी ने फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू और अनन्या नागल्ला समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज को बुलाया है. राणा डग्गुबाती को 23 जुलाई को हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने तारीख बदलने की मांग की. वहीं, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को कथित रूप से बढ़ावा देने के आरोप में कुल 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया. इनमें टीवी एक्टर्स, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे श्रीमुखी, श्यामला, वर्षिनी सुंदरराजन, वसंती कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, पद्मावती, हर्ष साई समेत कई अन्य भी शामिल हैं.
जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है और यह उन पांच First Information Report पर आधारित है, जो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की पुलिस ने दर्ज किए हैं. First Information Report पंजागुट्टा, मियापुर, साइबराबाद, सूर्यापेट और विशाखापत्तनम पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं.
ईडी को शक है कि जंगली रम्मी, ए23, जीतविन, परिमैच, लोटस365 जैसे अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रमोशन के जरिए बड़ी रकम की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है.
जब हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने कुछ एक्टर्स से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने गलत काम नहीं किया और नैतिक कारणों से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए. हालांकि ईडी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
–
पीके/एएस
The post बेटिंग ऐप्स प्रमोशन का मामला : ईडी के सामने पेश हुए अभिनेता प्रकाश राज appeared first on indias news.
You may also like
ट्रंप बोले, 'कौन जाने, हो सकता है पाकिस्तान किसी दिन भारत को बेचे तेल'
बांग्लादेश: जेलों में 'हत्याओं' पर आवामी लीग ने यूनुस सरकार की निंदा की
इस मुस्लिम देश की महिलाएंˈ मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर इनकी खूबसूरती पूरी दुनिया में है मशहूर
Petrol Diesel Price: राजस्थान में आज का भाव जान ले आप भी पेट्रोल और डीजल का, अन्य शहरों की कीमते भी आई सामने
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्तीˈ करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप