Lucknow, 27 अक्टूबर . सभी राज्यों में एसआईआर लागू करने को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है. विपक्ष इसे साजिश बता रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग सही दिशा में काम कर रहा है.
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “चुनाव आयोग जो काम कर रहा है, वो सही दिशा की तरफ जा रहा है. हम लगातार कहते रहे हैं कि 25, 30, 40 साल पहले जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम अभी वोटर लिस्ट में दर्ज है. उसे जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी के लिए गए और वहीं अपना मकान बनाकर रहने लगे, उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है, इससे चुनाव के समय गलती होती है. जब लोगों को वोट देने का अधिकार केवल एक जगह है, तो दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने का क्या औचित्य है?”
चारा घोटाले के जांचकर्ता यूएन बिस्वास के इस खुलासे कि ‘लालू यादव को बचाने के लिए कांग्रेस ने मदद की थी’ पर राजभर ने कहा, जांच में अगर कोई भी दोषी पाया जाएगा तो निश्चित ही गिरफ्तारी होगी. चाहे वह जांच Police करे या फिर कोई एजेंसी करे, दोषी होने पर कार्रवाई होती है.”
बिहार चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की तैयारियों को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, मुझे 27 सीटों पर जाना है और 27 सीटों पर जो वोट पाल, राजभर, प्रजापति, बंजरा सहित कई जाति के लोग रहते हैं. वहां पर हम लोगों की तैयारी अच्छी चल रही है. स्थानीय नेताओं की ओर से प्रचार सही चल रहा है. फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर Madhya Pradesh के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा, “कैलाश जी का बयान बिल्कुल सही है. यदि खिलाड़ी कहीं जा रहे हैं, तो उन्हें इसकी सूचना निश्चित रूप से देनी चाहिए.” कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि खिलाड़ियों को अपना स्थान छोड़ते वक्त लोकल सिक्योरिटी या प्रशासन को सूचित करना चाहिए.
–
एसएके/वीसी
You may also like

वृंदावन के निधिवन में रहस्यमय घटनाएं: बुजुर्ग महिला के खुलासे

जबलपुर : लोगों के चक्काजाम के बाद पुलिस की कार्रवाई,चाकू लिए पांच आरोपित गिरफ्तार

मप्र के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन, श्रद्धा से मनाई जायेगी गीता जयंती

सिवनीः कुरई व लखनादौन में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही

सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए, वोट दीजिए.. अपील के साथ ही तेजस्वी आज जारी करेंगे चुनावी घोषणा-पत्र




