Kota Crime News: वो जब-जब बाथरूम जाती, पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर बहू को निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहू को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला रामगंजमंडी कस्बे का है. आरोपी एक रिटायर्ड फौजी है. पीड़ित बहू ने पुलिस को बताया- साहब मेरी उम्र 22 साल है. मेरे पति जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. मैं यहां ससुराल में रहती हूं. मेरी सास खैराबाद समिति की प्रधान हैं. वो अक्सर काम से बाहर रहती हैं. जबकि, 55 साल के ससुर सेना से रिटायर्ड हैं. वो घर पर ही रहते हैं. अमूमन घर पर मैं ससुर ही रहते हैं.
पीड़िता ने बताया- मैंने काफी समय से ससुर से परेशान थी. कारण था उनकी गंदी हरकतें. जब भी मैं बाथरूम जाती, वो मुझे झांक-झांकर देखते. पहले तो मैंने उनकी हरकतों को नजरअंदाज किया. मगर दिन ब दिन उनकी हरकतें और भी ज्यादा गंदी होती जा रही थीं. हद तो तब पार हो गई जब उन्होंने मुझे अकेला पाकर रेप की कोशिश की. मैंने किसी तरह खुद को उनके चंगुल से आजाद किया. फिर वहां से भाग निकली.
पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिवार
बहू ने फिर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही. उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिखाई उसकी औकात, ट्रॉफी विवाद पर बोल डाली दिल की बात

फिजिक्सवाला, टेनेको, एमवी... अगले हफ्ते खुल रहे 10,000 करोड़ के IPO, जानिए GMP समेत सारी डिटेल

कई बीमारियों की जड़ है कब्ज, आंतों में पनप रहे गंदे बैक्टीरिया से ऐसे पाएं छुटकारा

India-Pakistan Cricket In Los Angeles Olympic 2028: लॉस एंजेलेस ओलंपिक में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले पर संशय, आईसीसी का नया नियम बन सकता है बड़ी बाधा




