अक्सर हमें बैंक से लेनदेन के लिए चेक की आवश्यकता होती है चेक एक बहुत ही सुरक्षित जरिया माना जाता है बैंकिंग का। चेक में नीचे की तरफ कुछ नंबर लिखे होते हैं जिन्हें देखकर आप चेक के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। यह चेक नंबर्स चेक के सिक्योरिटी फीचर्स का काम करते हैं। हालांकि बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता है।
आज के आलेख में हम आपको इन नंबरों का सही मतलब व उससे संबंधित जानकारी से अवगत कराएंगे
1. चेक नंबरचेक पर लिखे नंबरों से आप उसके बारे में सब कुछ जान जाते हैं। चेक नंबर क्योंकि 6 अंकों का होता है किसी भी रिकॉर्ड की जानकारी के लिए चेक नंबर का ही प्रयोग किया जाता है। चेक नंबर चेक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
2. MICR कोडमैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (MICR) यह एक खास तरीके का कोड होता है जिसे रीडिंग मशीन पढ़ती है। जिसके द्वारा बैंक को उस ब्रांच के बारे में पता लगाने में मदद मिलती है जिसके द्वारा चेक इश्यू किया गया है। यह तीन हिस्सों में अलग-अलग बटा नौ अंकों का एक नंबर होता है।
3. सिटी कोडMICR कोड के पहले 3 अंक सिटी कोड (City Code) होता है जो कि आपके शहर के पिन कोड के पहले तीन डिजिट होते हैं। इस नंबर को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि यह चेक किस शहर से आया है ।
4. बैंक कोडMICR कोड के अगले तीन अंक बैंक का एक यूनिक कोड होता है । इस कोड से आप यह पता लगा सकते हैं कि चेक कौन से बैंक का है। जैसे कि ICICI बैंक का कोड 299 और HDFC का 240 है।
5. ब्रांच कोडMICR कोड के आखिरी 3 अंक ब्रांच कोड होते हैं। हर बैंक की अपनी अलग शाखा होती है और यह कोड हर शाखा में अलग-अलग प्रयोग किया जाता है। इस कोड को देखकर आप यह समझ सकते हैं कि कौन से ब्रांच से यह चेक जारी किया गया है।
6. बैंक अकाउंट नंबरआपका बैंक अकाउंट नंबर आपके चेक में मौजूद एक बहुत ही खास नंबर होता है। यह नंबर नई चेक बुक में होता है, पुरानी चेक बुक जो कोर बैंकिंग सॉल्यूशन से पहले प्रिंट की गई थीं, उसमें यह नंबर नहीं होता था।
7. ट्रांजेक्शन आईडीसबसे आखिर में आती है ट्रांजैक्शन आईडी जो कि चेक बुक में छपे नंबरों में सबसे आखिर के दो अंक होते हैं। 29, 30 और 31 एट पार चेक को दिखाते हैं. वहीं 09, 10 और 11 लोकल चेक को दिखाते हैं।
You may also like
दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे दुबई के क्राउन प्रिंस, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
08 अप्रैल से 15 अप्रैल तक इन राशियों की सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Tri-Series के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, Shafali Verma को फिर नहीं मिली जगह
Lemon Tree Hotels Rises on Darjeeling Expansion; New Property to Open by FY26
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ⁃⁃