नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाइयों से पाकिस्तान डरा हुआ है और उसे लगातार हमले का खौफ सता रहा है. इस बीच वो भारत के खिलाफ खूब प्रोपेगैंडा चला रहा है. हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से एक प्रोपेगैंडा फैलाने वाला वीडियो जारी किया गया जिसमें दिखाया गया असिम मुनीर LoC का दौरा कर रहे हैं. यह वीडिया फुटेज 2022 का है जिसे अभी का बताकर पाकिस्तान प्रोपेगेंडा फैला रहा है.
वीडियो को पाकिस्तान में खूब शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तान की एक पत्रकार शर्मिन खुर्रम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए बिना किसी पूर्व सूचना के नियंत्रण रेखा का दौरा किया. हमारे सैनिक भारत को ऐसा सबक सिखाने के लिए तैयार हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा और जिसे इतिहास में दर्ज किया जाएगा अगर उन्होंने पाकिस्तान के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की…24 करोड़ पाकिस्तानी तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहे हैं भारत, इसलिए चालाकी से काम करने से पहले 1000 बार सोचो…’
पाकिस्तान के दूसरे मंत्रियों की तरह ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी इस बात पर हो-हल्ला कर रहे हैं कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. वो पश्चिमी देशों से बार-बार भारत के हमले की संभावना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है और अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान दोहरी शक्ति के साथ इसका जवाब देगा.
दूसरी तरफ पाकिस्तान के ही रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं. वो यह बात भी स्वीकार रहे हैं कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है. पहलगाम हमले के बाद ब्रिटेन की न्यूज एजेंसी स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान 30 सालों से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहा है.
इस दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और वो अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब पाकिस्तान के अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा. उन्होंने युद्ध का हाइप बनाते हुए कहा था कि इसकी बहुत संभावना है कि अगले दो से तीन या चार दिनों में युद्ध हो सकता है.
एक तरफ आतंकियों का बचाव, दूसरी तरफ निष्पक्ष जांच की मांग
भारत पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बता रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के इस आरोप के सच-झूठ का पता लगाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है. एक तरफ जहां शरीफ जांच की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन का बचाव भी किया है.
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में देश की संसद में खड़े होकर बड़ी ही बेशर्मी से कहा कि उन्होंने निंदा प्रस्ताव से टीआरएफ का नाम हटवाया.
मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव में हमले के लिए टीआरएफ को जिम्मेदार बताया गया था जिसके बाद पाकिस्तान ने प्रस्ताव पर साइन करने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि टीआरएफ हमले में शामिल है, इसके क्या सबूत हैं और बगैर सबूत के किसी संगठन का नाम प्रस्ताव में नहीं आना चाहिए. इसके बाद यूएन के प्रस्ताव से आतंकी संगठन का नाम हटा दिया गया. यह तब हुआ जब खुद टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है.
मंत्री के इस बयान से पाकिस्तान के उस प्रोपेगैंडा की पोल खुल गई जिसमें वो झूठी बातें कर रहा है कि हमले में उसका कोई हाथ नहीं और वो इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच चाहता है.
You may also like
Deliery Boy Income : क्या आप जानते हैं 50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय कितने कमाते हैं? जानिए पूरा सच!! 〥
चक्कर आने पर आजमाएं ये घरेलू उपचार
चार बीवियां, घर में घाेड़ा और 5000 सफेद कबूतर, 'मिनी बांग्लादेश' बसाने वाला महमूद पठान उर्फ लाला बिहारी अरेस्ट
दुनिया की सबसे जहरीली मछली, जिसका एक बूंद जहर पूरा शहर मिटा सकता है 〥
सुहाग'रात का कमरा फूलों से क्यों सजाया जाता है? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण 〥