भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के सितंबर तिमाही में डबल डिजिट (10% से ज्यादा) मुनाफे की बढ़त दर्ज करने की उम्मीद है. इसका कारण है टू-व्हीलर और ट्रैक्टर की मजबूत मांग. भले ही पैसेंजर वाहनों (कारों) की रिकवरी अभी भी धीमी बनी हुई है. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तिमाही में रेवन्यू में करीब 10-17% की ग्रोथ और मुनाफे में लगभग 15% की बढ़त होने की संभावना है. यह सुधार पिछले पांच कमजोर तिमाहियों के बाद आया है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ऑटो सेक्टर पहले चिप की कमी, कम डिमांड और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता जैसी समस्याओं से जूझ रहा था, लेकिन अब इसमें सुधार के संकेत दिख रहे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि सरकार की ओर से हाल ही में दी गई टैक्स और ब्याज दरों में राहत से उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ा है. इसका पूरा असर दिसंबर तिमाही में दिखाई देने की उम्मीद है.
इन कंपनियों को हुआ फायदाHDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सितंबर में किए गए टैक्स कटौती और बढ़ी हुई अफोर्डेबिलिटी (खरीदने की क्षमता) से रिटेल बिक्री में तेजी आई है, जो त्योहारों के मौसम में और मजबूत हो सकती है. टू-व्हीलर कंपनियों में बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर इस सुधार से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. इसका कारण है मजबूत एक्सपोर्ट, विदेशी मुद्रा में अनुकूल स्थिति और शिपिंग कॉस्ट में करीब 12% की गिरावट है. टीवीएस मोटर अपने नतीजे मंगलवार को जारी करेगी, जबकि बजाज ऑटो के नतीजे 7 नवंबर को आएंगे.
गांवों में बढ़ी मांग
ट्रैक्टर बिक्री भी इस तिमाही में बहुत अच्छी रही है. इसका श्रेय जाता है सामान्य मानसून, कम फाइनेंसिंग लागत और गांवों में बढ़े भरोसे (रूरल सेंटिमेंट) को. मोतिलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने कहा कि यह सेगमेंट उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, नोमुरा का मानना है कि इस तिमाही में ट्रैक्टर बिक्री अनुमान से ज्यादा रह सकती है.
पैसेंजर वाहनों की ग्रोथ उम्मीद से कमपैसेंजर वाहनों की ग्रोथ अभी भी सप्लाई की कमी की वजह से सीमित है. सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी को नए मॉडल लॉन्च और ग्राहक डिस्काउंट्स की वजह से मार्जिन पर हल्का दबाव झेलना पड़ सकता है. हालांकि, इसकी E-Vitara एक्सपोर्ट लाइन कंपनी के लिए एक नया ग्रोथ ड्राइवर बनकर उभर रही है.
जानें कब आएंगे नतीजेइसी तरह टाटा मोटर्स को इस तिमाही में थोड़ी मुश्किलें आईं क्योंकि जगुआर लैंड रोवर पर साइबर अटैक के कारण उत्पादन में रुकावट हुई. फिर भी, विश्लेषकों को उम्मीद है कि त्योहारों की मांग, एक्सपोर्ट ग्रोथ, और टैक्स राहत से कंपनी को सुधार का मौका मिलेगा.
मारुति सुजुकी अपने नतीजे शुक्रवार को जारी करेगी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के नतीजे 4 नवंबर को आएंगे, जबकि टाटा मोटर्स ने अभी अपनी अर्निंग डेट घोषित नहीं की है.
You may also like

असम: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम ने की एसएसपी के साथ बैठक

छठ पूजा पर मातृ आंचल सेवा संस्थान ने वृद्ध माताओं काे वितरित की साड़ी

विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग

28 अक्टूबर को भाजयुमो का युवा सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत के तहत “हर घर स्वदेशी” अभियान को देंगे नई दिशा

लंका में मुठभेड़: घायल पशु तस्कर समेत दो गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद




