बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. आये दिन हत्या, लूट, डकैती से लगता है कि बिहार अब अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. अभी ताज़ा मामला सिवान से है जहां एक कलयुगी सनकी हत्यारे ने अपनी पत्नी और 5 बच्चों पर टांगी से काट डाला है. यही नहीं, आरोपी का कहना है कि मेरे शरीर पर भूत सवार हो गया और लगा कि जो सामने आए उसे मार देना है.
दरअसल, ये घटना सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर की है, जहां एक सनकी पिता ने अपने ही पत्नी और 5 बच्चों को टांगी से काट दिया. आरोपी की 2 बेटियां और 3 बेटे थे. पिता के हमले से घटनास्थल पर ही एक बेटी समेत चार बच्चों की मौत हो गई.
वहीं, पत्नी और एक बच्ची को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अवधेश चौधरी है. वह बलहा गांव का रहने वाला है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अवधेश चौधरी की किसी बात को लेकर पत्नी के साथ बहस हो गई थी. इसी बीच सनकी पति ने टांगी से अपने परिवार पर ही हमला कर दिया.
वहीं, आरोपी अवधेश चौधरी का कहना है, ‘हम गेट खोलकर बाहर गये थे और आये तो मेरे शरीर पर भूत सवार हो गया और लगा कि जो सामने आए उसे मार देना है, फिर सामने उसका ही परिवार आया तो उसने टांगी से हमला कर दिया.
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी पिता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एएसआई शशिभूषण कुमार का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप स्थिर नहीं है.फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
U.S. Vice President JD Vance to Visit India from April 21; Three-Day Stay Scheduled in Jaipur
PBKS vs RCB Pitch Report: फिर गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्ला बोलेगा, पंजाब और आरसीबी के मैच में कैसी होगी मुल्लांपुर की पिच?
दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की जान गई
बेंगलुरु में हिंदी बोलने की मांग पर विवादित वीडियो वायरल
महिलाओं की शारीरिक भाषा: आकर्षण के संकेत