भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने अगस्त 2025 में कुल बिक्री के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने बीते महीने कुल 4,17,616 यूनिट्स बेचे, जो अगस्त 2024 में बिके 3,97,804 यूनिट्स की तुलना में करीब 5 प्रतिशत से ज्यादा है. जुलाई 2025 की तुलना में भी सेल में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जब कंपनी ने 3,66,000 यूनिट्स बेचे थे.
घरेलू मार्केट में गिरावटहालांकि कुल बिक्री में बढ़ोतरी रही, लेकिन घरेलू स्तर पर कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा. अगस्त 2025 में बजाज की घरेलू बिक्री 8 प्रतिशत घटकर 2,32,398 यूनिट्स रही, जबकि अगस्त 2024 में ये आंकड़ा 2,53,827 यूनिट्स था. टू-व्हीलर सेगमेंट में ये कमी ज्यादा स्पष्ट दिखी, जहां घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 1,84,109 यूनिट्स रह गई.
निर्यात से मिली बड़ी ताकतदूसरी ओर, निर्यात ने कंपनी की बिक्री को मजबूती दी, अगस्त 2025 में बजाज ऑटो ने निर्यात के जरिए कुल 1,85,218 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल के 1,43,977 यूनिट्स की तुलना में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. वहीं टू-व्हीलर निर्यात ने खासतौर पर शानदार प्रदर्शन किया और 25 प्रतिशत 1,57,778 यूनिट्स पहुंच गया.
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट रहा मजबूतकमर्शियल व्हीकल सेक्टर ने अगस्त 2025 में कंपनी के लिए बड़ा सहारा साबित किया. घरेलू सेल में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये आंकड़ा 48,289 यूनिट्स तक पहुंच गया. वहीं निर्यात ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया और 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 27,440 यूनिट्स दर्ज किए.
इस तरह कुल मिलाकर सीवी सेगमेंट की सेल 21 प्रतिशत बढ़कर 75,729 यूनिट्स रही.कुल मिलाकर, अगस्त 2025 बजाज ऑटो के लिए यह संकेत लेकर आया कि जहां घरेलू बाजार दबाव में है, वहीं वैश्विक बाजारों से मिल रही डिमांड कंपनी के विकास की नई ताकत साबित हो रही है.
अप्रैल-अगस्त 2025 का परफॉर्मेंसवित्तीय वर्ष 2025 के शुरुआती पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में बजाज ऑटो ने कुल 18,94,853 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल की इसी अवधि के 18,54,029 यूनिट्स से 2 प्रतिशत से ज्यादा है. हालांकि घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत घटकर 10,50,349 यूनिट्स पर आ गई, लेकिन निर्यात में 21 प्रतिशत की बढ़त ने इसी कमी को संतुलित किया.
You may also like
तंदूरी रोटी का वो डरावना राज़ जो आपको रेस्टोरेंट से दूर कर देगा!
शरीर` में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान
नोएडा में रोड किनारे कूड़ा डालने पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक लाख का जुर्माना
निक के गाने पर प्रियंका को एतराज, प्यारी सी नोंक झोंक का वीडियो वायरल
लिवर` को करना है साफ तो महीने में एक दिन पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत