लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में गुरुवार रात बड़ा हंगामा हो गया. यहां हावड़ा से हरिद्वार जा रही ट्रेन में जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में बैठीं कुछ महिलाओं ने टीटीई से अभद्रता कर दी. सीट खाली कराने पहुंचे टीटीई पर महिलाओं ने हमला बोल दिया, गालीगलौज की और उसकी शर्ट फाड़ दी.
टीटीई दिवाकर मिश्र के अनुसार ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-3 में टिकट चेक कर रहे थे. इसी दौरान एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की कि कुछ लोग बिना टिकट सीट घेरकर बैठे हैं. सूचना मिलने पर टीटीई मौके पर पहुंचे और सीट खाली कराने को कहा. इतना कहते ही महिलाएं भड़क उठीं. उन्होंने पहले गालीगलौज की, फिर टीटीई की शर्ट फाड़ दी. टीटीई के मुताबिक, महिलाओं ने उन्हें पीटा और मुंह पर चाय भी फेंकी. झगड़े में उनकी सोने की चेन भी टूट गई.
रेलवे प्रशासन के अनुसार, महिलाएं जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर कर रही थीं, जो कि नियमों के खिलाफ है. विवाद के बाद महिलाओं को बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया, लेकिन वे दोबारा जबरन उसी बोगी में सवार हो गईं. बाद में चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें नीचे उतारा गया.
लखनऊ: ट्रेन में महिलाओं का उत्पात
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि टीटीई दिवाकर मिश्र के साथ दून एक्सप्रेस में महिला यात्रियों ने मारपीट की है. महिलाएं अनाधिकृत रूप से ट्रेन में यात्रा कर रही थीं. उनके खिलाफ चारबाग जीआरपी में तहरीर दी गई है, जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.
You may also like
शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां थीं, वो इस सरकार के शासन में दूर होंगी: रवींद्र जडेजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन
RJD Ticket To Wife Of Ashok Mahto: 'भूरा बाल साफ करो' की धमकी देने वाले बाहुबली अशोक महतो पर तेजस्वी यादव मेहरबान! पत्नी अनीता कुमारी को वारिसलीगंज से दिया आरजेडी का टिकट
Rashifal 19 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा लाभ, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच, बारिश की वजह से रहा बेनतीजा