भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के बाद वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट फ़ॉर्मेट खेलना शुरू किया है. वेस्टइंडीज की टीम इस समय भारत दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
वनडे सीरीज की कमान जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में होगी, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की इस फ़ॉर्मेट से मैदान पर वापसी होगी, वहीं टी20 फ़ॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में ही रहने वाली है. आज इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाना है, तो आइए जानते हैं इस दौरे पर टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है.
सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में इन 3 खिलाड़ियों की Team India में वापसीसूर्यकुमार यादव ने अभी हाल ही में भारत को एशिया कप 2025 बिना कोई मैच हारे जिताया है. हालांकि अभी तक एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर विवाद जारी है. हालांकि टीम इंडिया इससे आगे बढ़ चुकी है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में लग गई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टी20 में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में ही रहने वाली है.
एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से ये दोनों खिलाड़ी भारत की टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं चोटिल हार्दिक पंड्या भी टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम में इसी दौरे से वापसी कर सकते हैं, डॉक्टर्स ने उन्हें 4 हफ्ते तक आराम करने का सलाह दिया था.
वहीं जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है, लेकिन टी20 सीरीज से उनकी भी भारतीय टीम में दोबारा वापसी हो सकती है, भारत को अगले साल मार्च में टी20 विश्व कप खेलना है, ऐसे में वो अब इस फ़ॉर्मेट में भारत के लिए लगातार खेलते नजर आ सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल- 29 अक्टूबर – पहला टी20 (कैनबेरा)
- 31 अक्टूबर – दूसरा टी20 (मेलबर्न)
- 2 नवंबर – तीसरा टी20 (होबार्ट)
- 6 नवंबर – चौथा टी20 (गोल्ड कोस्ट)
- 8 नवंबर – पांचवां टी20 (ब्रिसबेन)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
You may also like
उत्तराखंड में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, उत्तराखंड पहली बार बना मेजबान
अनुभव सिन्हा ने ओटीटी और सिनेमा पर जताई चिंता, कहा- दर्शक तय करेंगे कि हिंदुस्तान में कैसा सिनेमा बनेगा
दिव्या खोसला कुमार ने 'मितवा' गाने पर शेयर किया वीडियो, 90 के दशक की याद ताजा
यूपी: कन्नौज सीएमओ पर टेंडर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी जांच
अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी ने किया इस मशहूर गाने को रीक्रिएट