इंटरनेट डेस्क। लौकी आपके लिए बड़े ही काम की चीज हैं, डॉक्टर भी लोगों को इसके बारे मंे सलाह देते है। लेकिन हम जिस चीज को फायदेमंद मानते हैं, वही कुछ लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है। आपकी रसोई की यह सुपरफूड लौकी कुछ खास लोगों के लिए भारी पड़ सकती है, आइए जानते हैं।
लो ब्लड प्रेशर वालों को
अगर आपका ब्लड प्रेशर  कम रहता है, तो लौकी से दूरी बनाए रखना ही समझदारी है। लौकी में ऐसे गुण होते हैं जो ब्लड प्रेशर को और कम कर सकते हैं। 
पाचन की समस्या वाले लोग
जिन लोगों को अक्सर गैस, पेट फूलना या अपच की शिकायत रहती है, उन्हें लौकी सोच-समझकर खानी चाहिए। लौकी में फाइबर और पानी की अधिकता पाचन तंत्र को धीमा कर सकती है।
किडनी रोग वालों को
किडनी के मरीजों के लिए लौकी नुकसानदेह हो सकती है। लौकी में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जिसे किडनी के लिए फिल्टर करना मुश्किल हो सकता है। शरीर में पोटैशियम का स्तर बढ़ने से किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
You may also like

UP समेत 11 राज्यों में SIR आज से, BLO आएंगे घर-घर, जानिए गणना फार्म में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी

मौलवी साहब का सोते हुए खर्राटे का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के वोटरों का मिजाज बदल रहा है, ये सर्वे जान कर हैरान रह जाएंगे... युवा और महिलाओं का फोकस किस पर?

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा





