2D vs 3D vs 11D Tempered Glass: आज के समय में स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगाना बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन मार्केट में 2D, 3D, 9H और 11D जैसे कई तरह के टेम्पर्ड ग्लास उपलब्ध हैं, जिससे यूज़र्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कौन-सा सही रहेगा. हर टेम्पर्ड ग्लास की अपनी खासियत और मजबूती होती है.
2D टेम्पर्ड ग्लास: बेसिक प्रोटेक्शन2D टेम्पर्ड ग्लास सबसे साधारण और किफायती होता है. यह केवल स्क्रीन के फ्लैट हिस्से को कवर करता है और किनारे खुले रह जाते हैं. अगर आपके फोन में फ्लैट डिस्प्ले है तो यह अच्छा विकल्प है, लेकिन कर्व्ड स्क्रीन वाले फोनों के लिए यह उतना कारगर नहीं होता, क्योंकि यह जल्दी निकल जाता है और दूसरा इससे किनारे पर प्रोटेक्शन नहीं मिलता.
3D टेम्पर्ड ग्लास: कर्व्ड डिस्प्ले के लिए बेहतर3D टेम्पर्ड ग्लास कर्व्ड डिस्प्ले के लिए बेहतर होता है, क्योंकि इसके किनारे थोड़े कर्व होते हैं. यह फोन की स्क्रीन के किनारों तक कवर करता है, जिससे डिस्प्ले ज्यादा सुरक्षित रहती है. यह खासतौर पर कर्व्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोनों के लिए डिजाइन किए जाते हैं. इसकी फिटिंग स्मूथ होती है और देखने में भी यह फोन को प्रीमियम लुक देता है.
11D टेम्पर्ड ग्लास: एडवांस्ड प्रोटेक्शन11D टेम्पर्ड ग्लास 2D या 3D से ज्यादा एडवांस माना जाता है. असल मायनों में 4D, 5D, 9D या 11D जैसे शब्द सिर्फ ग्राहकों को भ्रमित करने और ज्यादा प्रीमियम दिखाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. दरअसल, लोगों को लगने लगा कि “D” का मतलब कठोरता से है और जितना ज्यादा “D”, उतना मजबूत टेम्पर्ड ग्लास. इसी सोच का फायदा उठाकर कंपनियों ने मार्केटिंग गिमिक तैयार किया और 4D, 5D, 9D से लेकर 11D तक के नाम से ग्लास बेचना शुरू कर दिया.
असलियत यह है कि डाइमेंशन केवल 3 तक सीमित होते हैं. 11D नाम से बेचा जाने वाला टेम्पर्ड ग्लास भी वास्तव में 2.5D ग्लास ही होता है. यहां ध्यान रखने वाली बात है कि टेम्पर्ड ग्लास की असली मजबूती “H” से मापी जाती है, जैसे 9H हार्डनेस.
यहां “9H” हार्डनेस रेटिंग को दर्शाता है, जिसका मतलब है कि यह स्क्रैच और झटकों से काफी हद तक बचाव करता है. रोजाना इस्तेमाल में होने वाले स्क्रैच जैसे चाबी या कॉइन से स्क्रीन को नुकसान नहीं पहुंचता.
कौन-सा टेम्पर्ड ग्लास खरीदें?अगर आपके पास फ्लैट स्क्रीन वाला फोन है तो 2D या 9H टेम्पर्ड ग्लास काफी है. वहीं, कर्व्ड डिस्प्ले के लिए 3D या 11D बेहतर विकल्प साबित होंगे. मजबूती और लंबी उम्र चाहने वालों के लिए थोड़ा महंगा टेम्पर्ड ग्लास ठीक हो सकता है. क्योंकि इससे टच सेंसिटिविटी प्रभावित नहीं होती और इस फोन हीट भी कंट्रोल रहता है.
You may also like
आयुर्वेद के अनुसार खून बनाने की मशीन है यह चीज़
दिव्यांग की बर्खास्तगी आदेश को हाईकोर्ट ने किया निरस्त
महंगे जिम को छोड़ो, इस पुराने एक्सरसाइज से तन और मन दोनों रहेगा स्वस्थ
झारखंड के नए मुख्य सचिव बने आईएएस अविनाश कुमार, अजय कुमार सिंह को विकास आयुक्त का प्रभार
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने परिवार के साथ की मां दुर्गा की आराधना