Suicide attempt Greater Noida: शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीनआर्क सोसायटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मुंबई से अपने प्रेमी से मिलने आई एक युवती ने प्रेमी के किसी अन्य के साथ प्रेम संबंध की सच्चाई जानकर 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस की तत्परता ने उसकी जान बचा ली.
प्रेमी से मिलने मुंबई से नोएडासेवियर ग्रीनआर्क सोसायटी में रहने वाला युवक पेशे से फोटोग्राफर है. शुक्रवार सुबह एक युवती मुंबई से उससे मिलने ग्रेटर नोएडा पहुंची. उसने खुद को युवक की प्रेमिका बताया. लेकिन वहां उसे पता चला कि युवक का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध है. इस खुलासे से आहत युवती ने फ्लैट में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच युवक फ्लैट छोड़कर चला गया. जिससे युवती और आहत हो गई.
12वीं मंजिल से आत्महत्या का प्रयासयुवती ने गुस्से और निराशा में 12वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से कूदने का प्रयास किया. सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे बालकनी से सुरक्षित नीचे उतारा. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और युवक-युवती से बातचीत की. पुलिस ने बताया युवक और युवती से बातचीत की गई है. दोनों अब सहमत हैं और कोई विवाद नहीं है.
युवक का तलाक का मामलापुलिस जांच में सामने आया कि युवक का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. युवती को सुरक्षित रखा गया है और पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं.
यह भी पढे़ं-
You may also like
अब नहीं काटेंगे मच्छर! सिर्फ 3 रुपये में बनाएं घरेलू मच्छर भगाने का लिक्विड 〥
अनील कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 वर्ष की इम्रर में हुआ निधन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा परिवार
जितनी गेंदों में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ठोकी फिफ्टी, उतनी गेंदों में SRH के स्टार के कौड़ी भर रन
रूस की सेना में भर्ती हुए युवकों के परिजन विदेश मंत्रालय के डायरेक्टर से मिलेंगे
झारखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना: राजगीर की तरह झारखंड में भी प्रतिभाओं के विकास के लिए नई पहल