अगली ख़बर
Newszop

नई Maruti Victoris SUV बनी ग्राहकों की पसंद, सिर्फ लॉन्च महीने में 4,261 यूनिट्स पहुंचीं शोरूम तक

Send Push

बिल्कुल नई मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस की बिक्री 15 सितंबर 2025 से शुरू हो गई थी. कंपनी ने पिछले महीने की 15 से 30 तारीख के बीच अपने डीलरों को इस मिड साइज एसयूवी की 4,261 यूनिट्स भेजीं. मारुति विक्टोरिस 6 ट्रिम लेवल और 21 वेरिएंट में आती है, इसकी कीमत 10.5 लाख रुपए से 19.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. खरीदार 27,707 रुपए से शुरू होने वाली महीने के सब्सक्रिप्शन योजना के ज़रिए विक्टोरिस खरीद सकते हैं. इस योजना में वाहन की लागत, रखरखाव, बीमा, पंजीकरण और सड़क किनारे मदद शामिल है.

Maruti Victoris SUVs का किससे होगा मुकाबला

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन से है. मारुति सुजुकी विक्टोरिस में मारुति ग्रैंड विटारा वाले पावरट्रेन मिलते हैं. ये तीन ऑप्शन में आती है – एक 103hp 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल, एक 116hp 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और एक 89hp 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी. दिलचस्प बात ये है कि ये पहली मारुति सुजुकी कार है जिसमें अंडरबॉडी टैंक दिया गया है, जिससे बूट स्पेस पर कोई समझौता नहीं होता.

Maruti Victoris SUVs इंजन

ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल (केवल पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और सीएनजी के लिए), ई-सीवीटी (केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए), और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड के लिए) शामिल हैं. केवल टॉप-एंड पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑटोमैटिक वेरिएंट ही AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं.

Maruti Victoris SUVs माइलेज

21.18 किमी प्रति लीटर (पेट्रोल एमटी), 21.06 किमी प्रति लीटर (पेट्रोल एटी), 19.07 किमी प्रति लीटर (पेट्रोल एटी एडब्ल्यूडी), 27.02 किमी/किलोग्राम (सीएनजी) और 28.56 किमी प्रति लीटर (स्ट्रांग हाइब्रिड) का माइलेज देती है. इस कार में सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD,360-डिग्री कैमरा,ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, लेवल 2 ADAS, 10.1 इंच टचस्क्रीन,10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें