Samdhi Samdhan Love Story: यूपी के अलीगढ़ का सास-दामाद वाला मामला अभी थमा भी नहीं है कि अब बदायूं से नई कहानी निकलकर सामने आ रही। बदायूं की 4 बच्चों की मां का दिल अपने ही समधी पर आ गया। फिर क्या था दोनों ने लोकलाज और परिवार की इज्जत का लिहाज नहीं किया और फरार हो गए। महिला का पति दूसरे शहर में ट्रक ड्राइवर का नौकरी करता था, इधर पीठ पीछे पत्नी ने इतना बड़ा गुल खिला दिया।
आधी रात में आता थामहिला की इस करतूत से लोग हैरान हैं। हर तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है। लोग कह रहे कि ये दोनों तो सास-दामाद से भी आगे निकले। मामला चर्चा में तब आया जब सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने थाने में अपनी पत्नी ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। पति ने बताया कि उसकी पत्नी ममता का अपनी ही बेटी के ससुर के साथ चक्कर चलता था। जब वह घर पर अकेली रहती थी तो आधी रात में समधी आता था। रात 12 बजे आकर सुबह होते ही चला जाता था। अब महिला घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई है।
रात भर नहीं खुलता था दरवाजामहिला का बेटा सचिन बताता है कि जब पापा घर पर नहीं होते थे तो मम्मी दीदी के ससुर को घर बुलाती थीं। इसके बाद बच्चों को दूसरे कमरे में भेज देती थी। रात भर दरवाजा तक नहीं खोलती थीं। अगली सुबह ही गेट खुलता था। हमने कई बार पूछा कि कमरा क्यों बंद करती हैं तो मम्मी डांट देती थी। महिला की बेटी की शादी 2022 में हुई थी। पड़ोसियों का कहना है कि समधी रात में देर से आता था और सुबह होते ही चला जाता था इस वजह से आसपास के लोगों को शक नहीं हुआ।
You may also like
परिवार में थे 13 लोग अब सिर्फ 5 ही बचे हैं, पल भर में कई जिंदगियां हो गईं खत्म
किस करना है बीमारियों को न्योता, ये लोग हो जाएं सावधान
घर के बाहर सादे कपड़ों में पुलिस लगी है... लखनऊ में वर्चुअल कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर रहे साइबर जालसाज
46 साल की बिपाशा बसु कैमरा देखते ही तिलमिलाईं, पपाराजी गाड़ी तक जबरन घुसे तो गुस्से में मुंह पर बंद किया दरवाजा
IndiGo Flight Carrying Omar Abdullah Diverted to Jaipur Amid “Operational Chaos” at Delhi Airport