जो लोग वास्तु में या फिर फेंग सुई में भरोसा रखते है उन लोगो को पता ही होगा की कछुए की क्या एहमियत है कछुए को लम्बी आयु से जोड़ा जाता है और इसका महत्व वास्तु और फेंग सुई दोनों में बहुत है घर में कछुए की मूर्ति को लगाना शुभ बताया ग आया है लेकिन कई बार देखा गया है की लोग कछुए की मूर्ति को लाकर ऐसे ही लगा लेते है उन्हें ये नहीं पता होता की कछुए की मूर्ति को लगते समय कई बातो का धायण रखना पड़ता है अन्यथा कछुए की मूर्ति फल देने की जगह बुरा प्रभाव डालने लग जाएगी
आज हम आपको सही तरीका बताने जा रहे है की कछुए की मूर्ति घर में या कार्यालय में लगते समय क्या-क्या बाते ध्यान में रखने वाली है।
घर में कछुए की मूर्ति लगते समय वास्तु का ध्यान रखे- यदि आपके पास धातु का कछुआ है तो उसको हमेशा उत्तर या दक्षिण की दिशा में ही रखे।
- आपके पास मिटटी का बना कछुआ है तो उसको आप पूर्व की दिशा में रख सकते है या फिर दक्षिण-पश्चिम की दिशा में इन सिशाओ में रखने से आपको पूर्ण फल मिलेगा।
- लड़की(वुड) से बने कछुए की मूर्ति को पूर्व की दिशा में या फिर पूर्व-दक्षिण में रखा जाना चाहिए।
- घर में सुख शांति चाहते है तो आपको कछुए की कोई भी मूर्ति को घर के बैडरूम में रखनी चाहिए।
हमने आपको जितना भी बताया है सब वास्तु के हिसाब से बताया है हम चाहते है की आप जब कभी भी कछुए की मूर्ति को घर में लाये तो उसको सही दिशा में रखे जिससे आप उसको अच्छे परिणामो कोई ग्रहण कर सकते और बुरे प्रभावों से दूर रहे।
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी इसके बारे में निचे कमेंट जरूर करके बताये ताकि हम आप तक और भी सही जानकारिया पंहुचा सके।
You may also like
21 सितंबर को मुंबई में होगा मिस फैब इंडिया का भव्य फिनाले, तैयार रहें!
Shardiya Navratri 2025: हीरे की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
यूपी में नौकरी पाने का नया नियम: अब बिना इंटरव्यू मिलेगी जॉब, योगी सरकार का बड़ा फैसला!
आजम का चुनाव आयोग पर तीखा हमला, बोले चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 सितंबर से मोरक्को की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा करेंगे