बवासीर या पाइल्स या पाइल्स या मूलव्याधि) एक ख़तरनाक बीमारी है। बवासीर 2 प्रकार की होती है। आम भाषा में इसको ख़ूँनी और बादी बवासीर के नाम से जाना जाता है। कही पर इसे महेशी के नाम से जाना जाता है।बवासीर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कई सारे लोग दवाइयों का भी सहारा लेते है लेकिन उन दवाइयों से कुछ खास असर नहीं हो पाता है और बवासीर से भी छुटकारा नहीं मिलता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जे रहे है जिसे इस्तेमाल करने आप अपनी बवासीर की बीमारी से छुटकारा प् सकते है.
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 3 चीज़ो की ज़रूरत होगी और वो 3 चीज़े गुड़, घी और तिल है.
घी और गुड़ तो पहले से ही आपके घर में मौजूद होगा तो आपको बस बाहर से 2 रूपये की तिल लेनी होगी. आइये जानते है इस नुस्खे को बनाने का तरीका.
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले फ्राई पैन को गरम होने के लिए रखिये और उसमे 1 चम्मच घी डालिये और जब घी पिघलने लगे तब फ्राई पैन में 20 ग्राम तक गुड़ के टुकड़े डालिये और गुड़ के टुकड़े डालने के बाद गुड़ को भी अच्छे से पिघलने दीजिये. जब गुड़ और घी दोनों अच्छे से मिल जाये तब दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लीजिये. पेस्ट को बाउल में निकाल ने बाद अब उसमे 35 ग्राम तिल मिला दीजिये और तिल को अच्छे से जमने दीजिये.
जब तिल इस पेस्ट के साथ अच्छे से जम जाये तब समज लीजिये आपका नुस्खा तैयार है. अब इस नुस्खे में से रोज़ाना एक छोटी चम्मच इस पेस्ट का सेवन कीजिये और ठंडा पानी पिये, ऐसा लगातार 20 दिनों तक करने से आपको बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
You may also like

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन

शी चिनफिंग ने कंबोडिया की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा

Tata Nexon से Honda Amaze तक: ये हैं सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, कीमत 15 लाख से कम

अगर आपˈ भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन., तो ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.﹒

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू करने की अभी जरूरत नहीं: सीएक्यूएम उप-समिति




