Next Story
Newszop

अगर खुले में पार्क करते हैं गाड़ी तो बारिश में हो जाएं सावधान! आ सकती हैं ये दिक्कतें

Send Push

बारिश सुहाने मौसम के साथ-साथ ढेर सारी परेशानियां भी लेकर आती है. कहीं बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं तो कई पानी भर जाता है. ऐसे में जीवन थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बारिश में सबसे बड़ी परेशानी उन लोगों के लिए भी है, जो खुले में अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं. बारिश के मौसम में लगातार बाहर खड़ी रहने वाली गाड़ियों में परेशानियां आने लगती है. फिर चाहे वह बाइक हो या कार हो.

सबसे पहले बात करें गाड़ी के बॉडी और पेंट की. बारिश का पानी और उसमें मौजूद गंदगी, मिट्टी और प्रदूषक तत्व कार के पेंट को नुकसान पहुंचाते हैं. लंबे समय तक पानी लगे रहने से गाड़ी की सतह पर जंग लगने लगती है. अगर गाड़ी में पहले से छोटे-छोटे स्क्रैच या डेंट हैं तो वहां से जंग और जल्दी फैलती है. यह समस्या खासकर पुरानी गाड़ियों में ज्यादा देखने को मिलती है.

इलेक्ट्रिक पार्ट को नुकसान

इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी बारिश में खतरे में आ जाता है. खुले में खड़ी गाड़ी के वायर, कनेक्टर और बैटरी टर्मिनल नमी के संपर्क में आने से खराब हो सकते हैं. कभी-कभी पानी इंजन में घुसकर सेंसर या फ्यूज को भी नुकसान पहुंचा देता है. नमी के कारण बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या भी आम है.

इंटीरियर भी सुरक्षित नहीं

बारिश में पार्क की गई गाड़ियों का इंटीरियर भी सुरक्षित नहीं रहता. अगर खिड़की या दरवाजों की सीलिंग ढीली है तो पानी अंदर घुस सकता है. इससे सीटों, कारपेट और डैशबोर्ड में सीलन और बदबू फैल जाती है. लंबे समय तक नमी रहने से फफूंदी और बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. एक और बड़ी समस्या है टायर और ब्रेक सिस्टम पर असर है. लगातार गीली सतह पर खड़े रहने से टायर की पकड़ कम हो सकती है और उसमें दरारें पड़ने का खतरा रहता है. वहीं, डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक पर जंग जमने से ब्रेकिंग परफॉर्मेंस घट जाती है.

बाइक्स में भी दिक्कत

बाइक्स की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा समस्या होती है. बारिश बाइक के इलेक्ट्रिक सिस्टम जैसे इंडीकेटर्स, सेल्फ स्टार्ट और बटन काम करना बंद कर देते हैं. समस्या तब और बढ़ जाती है जब पेट्रोल टैंक के अंदर पानी घुस जाता है. ये पानी टैंक के ढीले ढक्कन से टैंक तक पहुंच सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now