महाराष्ट्र के भाजपा विधायक गोपीचंद पडालकर हाल ही में लड़कियों को ऊलजलूल सलाह देकर घिर गए हैं। गुरुवार को भाजपा विधायक ने बड़ी साजिश का हवाला देते हुए यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कॉलेज जाने वाली हिंदू लड़कियों को जिम जाने के बजाय घर पर ही योग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसी जगह पर जाने से बचना चाहिए जहां ‘आप नहीं जानते कि जिम में प्रशिक्षक कौन है?’’
महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए पडालकर ने एक समुदाय विशेष का जिक्र करते हुए दावा किया कि ‘‘वे’’ हिंदू लड़कियों को लुभाने रहे हैं। पडालकर ने कहा, “हिंदू लड़कियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे ऐसे जिम न जाएं जहां उन्हें पता नहीं होता कि ट्रेनर कौन है। बेहतर होगा कि आप घर पर ही योग करें। आपको नहीं पता कि यह कितनी बड़ी साजिश है। हिंदू युवतियों से कहें कि उन्हें घर पर ही योग या व्यायाम करना चाहिए। उन्हें प्रशिक्षण के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं है।”
गोपीचंद पडालकर ने आगे कहा कि बिना पहचान पत्र के कॉलेज जाने वाले युवाओं की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए। सांगली जिले के जाट से भाजपा विधायक ने कहा, “हमें इसे लेकर एक मजबूत निवारक तंत्र बनाने की जरूरत है।”
You may also like
ब्रिटेन में पढ़ने का बढ़ा खर्च, अब अकाउंट में इतना पैसे होने पर मिलेगी भारतीय छात्रों को एंट्री
धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, फैंस का दिल जीतने में सफल!
बिहार विधानसभा : पटना जिले की बाढ़ सीट राजग गठबंधन के लिए चुनौती
आयुष्मान खुराना की 'पति पत्नी और वो दो' की रिलीज डेट हुई फाइनल
गुजरात में जैन समुदाय का कमाल! 186 लग्जरी कारें खरीदकर बचाए 21 करोड़ रुपए