Next Story
Newszop

दिल्ली में 'फुलेरा वाली पंचायत'? सरकारी मीटिंग में CM रेखा गुप्ता के बगल बैठे दिखे पति मनीष.. मचा बवाल!

Send Push


पंचायत सीरीज का फुलेरा गांव वैसे तो सिनेमा के शौकीनों की जुबान पर है. मगर इन दिनों दिल्ली की राजनीति में इसका जिक्र खूब हो रहा है. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की एक तस्वीर ने सियासी पारा ऐसा चढ़ाया कि विपक्ष को दिल्ली में भी फुलेरा नजर आने लगा है. हुआ यह कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकारी मीटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आईं. रविवार को हुई इस बैठक में सीएम रेखा गुप्ता अधिकारियों के साथ नजर आईं. लेकिन मीटिंग टेबल पर उनके पति मनीष गुप्ता भी सीएम के बगल बैठे दिखे. यहीं से बवाल मच गया.

AAP ने फुलेरा पंचायत करार दिया
यह तस्वीर सामने आने के बाद विपक्षी आम आदमी पार्टी ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए और इसे फुलेरा पंचायत करार दिया. ठीक वैसे ही जैसे फुलेरा में प्रधान पद पर पत्नी बैठी है लेकिन उनके पति सक्रिय नजर आते हैं. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था का मजाक है. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा जिस परिवारवाद पर कांग्रेस को कोसती रही वही अब दिल्ली में क्यों अपनाया जा रहा है?

संजय सिंह ने भी तीखा हमला बोला..
इतना ही नहीं इस पर AAP सांसद संजय सिंह ने भी तीखा हमला बोला. उन्होंने लिखा कि फुलेरा पंचायत में आपका स्वागत है. मोदी जी ने दिल्ली में दो CM बना दिए हैं. एक रेखा गुप्ता और दूसरे उनके पति सुपर CM. छह महीने में भाजपा ने दिल्ली का कबाड़ा कर दिया.’ AAP ने लिखा कि ये तस्वीरें न सिर्फ CM रेखा गुप्ता के इंस्टाग्राम से बल्कि CMO के आधिकारिक अकाउंट से भी साझा की गई हैं.

प्रशासनिक कामकाज में भूमिका?
आप का आरोप है कि रेखा गुप्ता के पति को प्रशासनिक कामकाज में भूमिका दी जा रही है. बता दें कि यह तस्वीर दिल्ली सीएमओ के अकाउंट से शेयर की गई हैं. बताया गया कि बैठक शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी. इसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे तय समयसीमा में रिपोर्ट दें और भूमि उपयोग से जुड़े मुद्दों का समाधान करें.

पति की मौजूदगी ने बखेड़ा बना दिया
बैठक के हवाले से यह भी बताया गया कि सीएम ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में हार्वेस्टिंग प्वॉइंट्स बनाए जाएंगे. बाजारों के पुनर्जीवन की प्रक्रिया शुरू होगी और झुके या टेढ़े पेड़ों को हटाने की कार्रवाई होगी. लेकिन इस बैठक में उनके पति की मौजूदगी ने बखेड़ा बना दिया है. बीजेपी ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Loving Newspoint? Download the app now