नई टाटा सिएरा 25 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. यह कार पुराने सिएरा मॉडल की कई खासियतें रखती है, लेकिन इसके साथ इसमें बहुत से नए बदलाव और फीचर जोड़े गए हैं. नए टीजर में पुरानी सिएरा और नई सिएरा की तुलना दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि इसका डिजाइन पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड है. टीजर में यह भी दिखाया गया है कि इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ होगा, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा हो सकता है.
पैनोरमिक सनरूफ के अलावा नई सिएरा के अंदर कई नए फीचर्स नजर आते हैं. इसमें 3 स्क्रीन वाला सेटअप दिखता है, जो इसके टॉप वेरिएंट्स में मिलेगा. इन तीन स्क्रीन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. यह 3-स्क्रीन सेटअप लगभग पूरे डैशबोर्ड पर फैला हुआ है, जिससे इसका डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है. आमतौर पर गाड़ियों में 2 स्क्रीन होती हैं, लेकिन सिएरा में 3 स्क्रीन होंगी. फिलहाल टीजर में सिर्फ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाया गया है, बाकी स्क्रीन लॉन्च के दिन दिखाई जा सकती हैं.
टाटा सिएरा में सुविधाएं
कार का डैशबोर्ड फ्लैट है और सीट की ऊंचाई ऐसी रखी गई है कि ड्राइवर को सड़क का साफ नजारा मिले. नीचे की विंडो लाइन भी बाहर का अच्छा व्यू देती है. ऐसे फीचर्स शहर और ऑफ-रोड दोनों जगह ड्राइविंग में काम आते हैं. खूबसूरत जगहों पर घूमने का मजा नई टाटा सिएरा के साथ और बढ़ जाएगा.
Then: A view ahead of time.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 3, 2025
Now: A panoramax into what’s to come.
Time didn’t touch it. It took notes.
Sierra. The legend returns.
25.11.25.
Register Interest: https://t.co/agWNovo0JZ
Music: original composition by @kingkalmi_ #Sierra #TataSierra #TheLegendReturns pic.twitter.com/3dkrzjoK09
नई सिएरा का अंदरूनी थीम लाइट बेज रखा गया है, जिसमें ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं. इससे इसका लुक और भी आकर्षक बनता है. अन्य खास फीचर्स में डिजिटल IRVM (रियर व्यू मिरर), रूफ पर लगे लाइट्स, दूसरे रो के लिए सनब्लाइंड्स के हुक, वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक एडजस्ट वाली फ्रंट सीटें, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और लेदर जैसी सीट अपहोल्स्ट्री है.
सेफ्टी फीचर्सनई सिएरा में लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स होंगे. बाकी टाटा कारों की तरह, इसे भी ग्लोबल NCAP या भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद है. नई टाटा सिएरा दो वेरिएंट में आएगी, जिसमें पेट्रोल/डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी. सबसे पहले इसका ICE वर्जन लॉन्च होगा, फिर EV मॉडल आएगा.
You may also like

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन

Kantara: Chapter 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




