बारात में DJ पर नाचने को लेकर विवाद में बारातियों ने दुल्हन के भाई का जीवन लीला किया समाप्त: बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले का है,जहां बारात देवरिया के रुद्रपुर से चलकर कुशीनगर के हाटा में पहुंचता है। बारात पहुंचने के बाद जयमाल और खाना पीना भी सब हो जाता है।
रात करीब 10 बजे DJ पर नाचने को लेकर बाराती और घराती में विवाद हो गया। लात-घुसे चलने लगे। बीच बचाव करने गए बारातियों ने दुल्हन के भाई को चा||•कू से हमला कर दिए। जिससे दुल्हन की भाई की मौ||त हो गई। उसके बाद बाराती के साथ-साथ दुल्हा और दूल्हे के पूरे परिवार भी फरार हो जाते।
मौके पर कुशीनगर की पुलिस पहुंचकर 8 बारातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
You may also like
हथकड़ी लगाकर एक-दूसरे साथ ये काम कर रहा था कपल. जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल ⤙
मछुआरे ने पकड़ी प्रेग्नेंट मछली, पेट चीरा तो अंदर निकला इंसानी शक्ल वाला बेबी ⤙
स्टील या लकड़ी की रेलिंग को साफ करना हो रहा मुश्किल? इन टिप्स से करें सफाई, काम आएगा नुस्खा ⤙
पत्नी ने घर में किया 5 साल तक काम, तो कोर्ट ने तलाक के बाद पति से दिलवाए 5 लाख ⤙
सड़क पर लगाता है चाय का ठेला, एक कप चाय की कीमत 1000 रुपए, जाने वजह ⤙