संत कबीर नगर। जिले में तैनात कांस्टेबल की पत्नी की किस्मत ऐसे बदली की एक बार तो उसे भी विश्वास नहीं हो रहा है। बता दें की ऑनलाइन गेम में महिला की किस्मत ऐसी चमकी कि उसने एक करोड़ रुपए के अलावा, एक बुलेट और आईफोन भी जीता। करोड़पति बनने वाली कॉन्स्टेबल की पत्नी के घर परिवार में सभी लोग बहुत खुश हैं। वहीं महिला ने कहा कि ये सब सपने जैसा लग रहा है, जिस पर यकीन ही नहीं हो रहा। संतकबीरनगर जिले में जिला जेल में तैनात आरक्षी की पत्नी ने T-20 मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट गेम में ये पैसे जीते हैं। उसने एक ऑनलाइन एप पर अपनी टीम बनाई थी। इसमें बेट लगाकर उसने यह धनराशि अर्जित की।
ऑनलाइन गेम में मिला एक करोड़, आईफोन, बुलेट जिला कारागार के आरक्षी देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना त्रिपाठी ने कहा कि एक करोड़ की धनराशि के साथ-साथ बोनस में एक आईफोन और बुलेट भी मिली है। अर्चना को इस बात का जरा भी पता नहीं था कि उसका नसीब इस कदर साथ देगा कि उसकी किस्मत ही बदल जाएगी।अर्चना त्रिपाठी की एक करोड़ जीतने के बाद से परिवार में खुशी की लहर है तो आसपास के लोगों का फोन कर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। अर्चना ने 2022 में आईपीएल जैसे मैचों में बेट लगाने की शुरुआत की और मामूली पैसे से हजारों की रकम जब अकाउंट में आई तो उन्होंने बेट लगानी जारी रखी।
अर्चना बोलीं, पैसे बच्चों और भविष्य के लिए अर्चना मिश्रा ने बताया कि काफी दिनों से मैं गेम खेल रही थी, लगभग 10 से 15 हजार तक मैं इस गेम में लगाया हूं, जिसके बदले मुझे हमेशा अपना लगाया हुआ पैसा वापस मिल जाता था, मैं एक करोड रुपए जीती हूं, जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। उन्होने बताया कि जीते हुए इस पैसे को अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ सूझबूझ से ही पैसे खर्च करूंगी।
You may also like
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक, जानकर उड़ जाएंगे होश
Lamborghini Temerario Launched in India at ₹6 Crore: A Hybrid Powerhouse Replacing the Huracan
सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए खाएं ये 9 खाद्य पदार्थ
अटल पेंशन योजना: 7 रुपये रोज़ में पाएं 5000 रुपये की गारंटी पेंशन
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना