Kawasaki अपनी नई KLE 500 एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने सबसे पहले इसे EICMA 2024 में टीज़ किया था, जहां बाइक का 21-इंच का फ्रंट व्हील दिखाया गया था और उस पर KLE नाम लिखा नजर आया था. अब Kawasaki ने इसका नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें बाइक की कुछ झलकियां दिखाई दे रही हैं और स्क्रीन पर लिखा है Coming Soon यानी जल्द आ रही है.
Ninja 500 वाला 451cc इंजन मिलने की उम्मीदपिछले साल दिखाए गए टीज़र से साफ था कि इस बाइक में Kawasaki Ninja 500 वाला 451cc पैरेलल ट्विन इंजन इस्तेमाल किया जाएगा. यानी यह इंजन 45.4hp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क देगा. इस हिसाब से नई KLE 500 पुराने मॉडल की तरह ही एडवेंचर राइडिंग के लिए बनी होगी, लेकिन इसे नए चेसिस पर तैयार किया जाएगा.
डिजाइन और सस्पेंशन डिटेलपुराने टीज़र में यह कन्फर्म हो चुका है कि बाइक में 21-इंच का फ्रंट व्हील मिलेगा, USD फ्रंट फोर्क और Nissin का सिंगल फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया जाएगा. नए वीडियो में जो झलक मिली है, उससे पता चलता है कि बाइक में स्टील बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म दिया जाएगा और इसमें स्पोक्ड व्हील्स के साथ ट्यूब टायर्स होंगे. बाइक का एक्जॉस्ट पाइप दाईं ओर नीचे की तरफ लगा हुआ नजर आता है, जो काफी हद तक Ninja 500 जैसा ही दिखता है.
पावर और फीचर्सइंजन के लिहाज से इसकी परफॉर्मेंस लगभग Ninja 500 जैसी ही होगी. इसका मतलब है कि इसमें अच्छी मिड-रेंज पावर और हाईवे राइडिंग के लिए पर्याप्त टॉर्क मिलेगा. KLE 500 को खासतौर पर एडवेंचर और टूरिंग राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.
भारत में कब आएगीकंपनी का कहना है कि यह बाइक कमिंग सून है और इसके EICMA 2025 (नवंबर की शुरुआत) में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की संभावना है. भारत में इसकी बिक्री 2026 में शुरू हो सकती है. अभी भारत में Kawasaki Ninja 500 को CKD यूनिट (इंपोर्टेड फॉर्म) में बेचा जाता है, जिसकी कीमत ₹5.66 लाख (एक्स-शोरूम) है. ऐसे में KLE 500 की कीमत भी करीब इतनी या थोड़ी ज्यादा यानी ₹6 लाख+ के आसपास रह सकती है. जो इसे Honda NX500 (₹6.33 लाख) के बराबर बना देगी.
लेकिन अगर Kawasaki India इसे लोकल असेंबली (यानी भारत में मैन्युफैक्चर) करने लगे, जैसे उसने KLX230 के साथ किया है, तो KLE 500 भारत में एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक ऑप्शन बन सकती है.
You may also like
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद