चेन्नई के वाशरमेनपेट इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के रहने वाले एक शख्स पर एक अजीब सी सनक सवार हो गई और यह सनक थी नहाती हुई महिलाओं या सड़क पर चलती महिलाओं का चुपचाप वीडियो बनाने की. उसे जब भी जहां भी मौका मिलता महिलाओं के वीडियो बनाने लगता. एक दिन उसकी साली घर में कपड़े बदल रही थी तभी वह चुपचाप से उसका वीडियो बनाने लगा, इतने में ही पीछे से उसकी पत्नी आ गई. उसने अपने पति को ऐसा सबक सिखाया कि वह जिंदगी भर याद रखेगा.
साली का वीडियो बनाते पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ
जब इंसान को किसी चीज की लत लग जाती है तो वह दूसरों को क्या अपने घरवालों को भी नहीं बख्सता. इस शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया अब तक यह शख्स बाहर की युवतियों के वीडियो बनाता था, लेकिन हद तब हो गई जब इस शख्स ने अपनी साली को भी नहीं बख्शा. एक दिन जब उसकी साली कपड़े बदल रही थी तो उस शख्स ने चुपके से उसकी वीडियो बना ली. जैसे ही उसकी पत्नी उसके पास आई उसने तुरंत अपना फोन बंद कर लिया. उसकी इस हरकत पर पत्नी को शक हुआ और उसके फोन को चेक कर लिया. जैसे ही महिला ने अपने पति का फोन चेक किया उसकी सारी करतूत सामने आ गई. पत्नी की आंखें तब फटी की फटी रह गईं जब पति के मोबाइल में कई और महिलाओं के वीडियो देखे.
पुलिस को फोन कर पत्नी ने करवाया गिरफ्तार
पति की इस हरकत ने उसे हिलाकर रख दिया. उसने अपने पति से सब कुछ उगलवाने की कोशिश की लेकिन उसने सभी आरोपों से इंकार कर दिया. हारकर महिला ने पति को बिना बताए पुलिस में शिकायत कर दी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. अब वह न्यायिक हिरासत में है.
You may also like
लगातार दूसरे महीने घटा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश, फिर भी AUM बढ़कर ₹75.35 लाख करोड़ पहुंचा; जानें कहां कितना निवेश और निकासी
पीरियड्स में दर्द क्यों होता है? हर पाँच में से एक महिला इससे पीड़ित है, बिना दवा के दर्द कम करने का क्या उपाय है?
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज.` कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
हेमा मालिनी ने रेखा को दी जन्मदिन की बधाई, बताया कितना करीबी है दोनों का रिश्ता
म्यूचुअल फंड एसआईपी इनफ्लो सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़कर 29,361 करोड़ रुपए हुआ