रायबरेली में ससुराल आये दलित युवक की चोर समझ कर पीट-पीट कर हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पिटाई के दौरान के वायरल वीडियो में मृतक हरिओम ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का लिया था नाम लिया था. तब पिटाई कर रहे लोगों ने कहा था- यहां बाबा के लोग हैं. कांग्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया x पर भी पोस्ट शेयर किया है.
पोस्ट में लिखा- वीडियो में दलित युवक आखिरी उम्मीद के तौर पर जब नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी का नाम लेता है. हत्यारे तब भी नहीं रुकते और उल्टा कहते हैं कि- ‘हम ‘बाबा’ वाले हैं’. ये घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है.
पिटाई की इस घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ. जिसमें युवक पिटाई के समय बेसुधअवस्था में बार-बार राहुल गांधी का नाम ले रहा था. इस पर भीड़ में शामिल लोग कहते दिखे- यहां सब बाबा वाले हैं… आजाद और भगत सिंह का भी नाम ले लो. कभी उन्नाव और कभी फतेहपुर कह रहा है. बता तेरे और साथी कहां हैं…. इसके कुछ देर बाद ही हरिओम ने दम तोड़ दिया.
कई घंटों तक युवक को अर्द्ध नग्न कर पीटा गया था. पिटाई का वायरल वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. पानी पिला-पिला कर और गले मे पैर रखकर युवक को बेरहमी से पीटा गया. इस पूरे मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, एक दरोगा और दो सिपाहियों को इस प्रकरण में सस्पेंड किया गया.
रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
— Congress (@INCIndia) October 5, 2025
वीडियो में दलित युवक आखिरी उम्मीद के तौर पर जब नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी का नाम लेता है, हत्यारे तब भी नहीं रुकते और उल्टा कहते हैं कि- 'हम 'बाबा' वाले हैं।'
ये…
मृतक हरिओम की पत्नी पिंकी ने सरकार से पति के लिए न्याय की मांग की. बोली- आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हरिओम की की एक 12 साल की बेटी है. मायके में रहकर पत्नी पिंकी अपनी बेटी का जीवकोपार्जन कर रही है.
घटना वाले दिन, हरिओम अपने घर फतेहपुर से ससुराल रायबरेली आ रहा था. वहां ईश्वरदासपुर गांव में उसे चोर समझकर लोगों ने पीटना शुरू किया. हरिओम बार-बार कहता रहा कि वो चोर नहीं है. फिर भी लोग उसे पीटते रहे. पिटाई से हरिओम की मौत हो गई.
राहुल गांधी ने की पीड़त परिवार से बात
रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से फोन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो इस असहनीय दुःख की घड़ी में उनके साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं. उन्होंने भारत में लिंचिंग के खतरनाक सामान्यीकरण पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और संकल्प लिया है कि ऐसे हिंसक तत्वों को कानूनी रूप से दंडित किया जाना चाहिए. न्याय अवश्य होना चाहिए.
You may also like
कर्क राशि 7 अक्टूबर 2025: आज का दिन लाएगा आपके लिए ये बड़ा बदलाव!
Unclaimed money: अपने पुराने बैंक खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरा पैसा वापस पाने का आसान तरीका
Aadhaar Card Free Biometric Update: बच्चों का आधार कार्ड अपडेट अब हुआ फ्री, अभिभावकों को बड़ी राहत
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
सरसों का तेल, मूंगफली का तेल या रिफाइंड: कौन सा तेल आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा है?