नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया गया। इस फैसले पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने यह फैसला उसके द्वारा लगातार उठाई जा रही मांग के बाद लिया गया है।
राहुल गांधी ने क्या कहावहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवा कर ही रहेंगे। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को भी तोड़ने वाले हैं।
राहुल ने आगे कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पहला कदम है, अब हमें इससे आगे जाना है। केंद्र सरकार को तारीख बताना चाहिए कि इसे कब तक करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-You may also like
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने निभाई अभिभावक की भूमिका, किया कन्यादान और पखारे दुल्हन के पांव
चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, एक दिन में 5177 यात्रियों का पंजीकरण
जातिगत जनगणना में सरना धर्म को शामिल करे केंद्र : झामुमो
भारतीयों की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : रोमित
जातिगत जनगणना के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत