साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर तीन की एलकान सोसायटी में पति की मौत के बाद शव देखकर नवविवाहिता ने सोमवार देर रात सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उसकी भी मौत हो गई। तीन माह पहले ही स्वजन की सहमति से प्रेम विवाह किया था।
चिड़ियाघर घूमने के दौरान बिगड़ी पति की तबीयत पुलिस के मुताबिक, अभिषेक और अंजलि परिवार के साथ वैशाली सेक्टर तीन की एलकान सोसायटी में रहते थे। सोमवार को दोनों दिल्ली के चिड़िया घर घूमने गए थे।
जहां अभिषेक की तबियत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वजन के पहुंचने पर अंजलि शाम को फ्लैट पर पहुंच गईं।
अभिषेक की मौत से अंजान थी पत्नी देर शाम को अस्पताल में अभिषेक की मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी उन्हें नहीं थी। देर रात को अभिषेक का शव फ्लैट पर पहुंचा। पति का शव देखकर सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
जिससे वह सोसायटी में नीचे खड़ी गाड़ी पर गिरी। उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा था। पुलिस जांच में जुटी है।
You may also like
Ed-a-Mamma Opens First Store in Bengaluru at Mall of Asia, Expands Sustainable Retail Footprint
क्या हो अगर एक दिन के लिए सभी महिलाएं छुट्टी पर चली जाएं? जानिए 〥
पोलार्ड से लेकर सूर्या तक, रोहित शर्मा के बर्थडे पर दिखा MI टीम का जबरदस्त प्यार; देखिए VIDEO
.सातवीं पास लोहार ने बनाया अनोखा चूल्हा, सिर्फ 1 रुपये में पकता है खाना, राष्ट्रपति से मिला सम्मान 〥
राजस्थान: सहेली की शादी में 17 साल की नाबालिग से हो गया गैंगरेप, इस वजह से हुई दरिंदगी का शिकार