गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली बताई है. पुलिस ने दावा करते हुए बताया है कि युवक अपनी एक महिला मित्र के साथ लिव-इन में एक किराए के मकान में रहता था. युवक, महिला मित्र से शादी करना चाहता था. मगर कुछ दिन पहले ही उसकी महिला मित्र के प्रेम संबंध मकान मालिक के साथ हो गए थे. आरोप है कि मकान मालिक और महिला ने युवक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों शव को सोसायटी के गोलचक्कर के बाहर छोड़ फरार हो गए. गहन जांच के बाद पुलिस युवक की हत्या करने वाली महिला मित्र और मकान मालिक तक पहुंच गई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.
पहले लग रहा था आत्महत्या का केस फिर पकता चली ये बात6 अगस्त 2025 को चित्रावन सोसायटी से गोलचक्कर की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान आधार कार्ड और मोबाइल फोन से रोहित पुत्र इंदर निवासी नवल सूरजपुर गांव, जिला मेरठ के रूप में हुई. शव पर चोट के निशान न मिलने से पहले यह मामला सामान्य मौत लग रहा था. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई. इसके बाद मृतक के पिता ने हत्या की तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई.
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने ये सब बतायाएसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई. 19 अगस्त को पुलिस ने युवक की महिला मित्र बेबी कुमारी (40 वर्ष) निवासी शांति नगर और उसके मकान मालिक संजय कुमार (49 वर्ष) निवासी न्यू शांति नगर को रिछपालगढ़ी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया. अभियुक्ता की निशादेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया भी बरामद किया गया है.
बेबी कुमारी ने क्या बताया?पुलिस पूछताछ में बेबी कुमारी ने बताया, “उसका पति शराबी था और उससे अलग होकर वह गाजियाबाद में किराए पर रह रही थी. यहां उसकी मुलाकात रोहित से हुई. दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. रोहित शादी का दबाव बनाने लगा, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. इस बीच बेबी कुमारी के मकान मालिक संजय से अवैध संबंध हो गए. 5 अगस्त की रात रोहित और महिला के बीच झगड़ा हुआ. देर रात मकान मालिक संजय भी वहां आ गया और दोनों ने मिलकर तकिये से रोहित का दम घोंट दिया.”
पुलिस ने आगे बताया, ” दोनों ने शव चित्रावन सोसायटी के पास सड़क किनारे फेंक दिया और मृतक का बैग भी वहीं रख दिया. हालांकि दोनों ने ई-रिक्शा चालक को यह बताया कि युवक की तबीयत खराब है और वो उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अस्पताल न जाकर शव को रास्ते में उतार लिया और कहा की आगे वो युवक को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जाएंगे. हालांकि युवक की लाश मिलने और उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आने के बाद पुलिस जांच के जरिए दोनों हत्या आरोपियों तक पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.”
You may also like
आवारा कुत्तों से जुड़ी नई याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें पूरा मामला
पंजाब की मशहूर 'ट्रैक्टर वाली लड़की' का MMS लीक, मंगेतर ने ही पार की सारी हदें
मध्य प्रदेश : हाईकोर्ट के फ़ैसले के अधीन महिला पर्यवेक्षक भर्ती
इजराइल गाजा शहर पर हमले को तैयार, सैनिकों का बाहरी इलाके में जमावड़ा
सारनाथ अरिहंत नगर में कॉलोनाइजर को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, मौत