नई दिल्ली: आज सरकार ने मार्च महीने की थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ें जारी कर दिए हैं, जो पिछले चार महीने के सबसे नीचले स्तर पर पहुंच गई है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि, मार्च महीने में थोक महंगाई सालाना आधार पर गिरकर 2.05 प्रतिशत पर आ गई, जबकि जनवरी महीने में यह 2.38 प्रतिशत दर्ज की गई थी. मार्च महीने की थोक महंगाई का डेटा को लेकर सरकार ने कहा कि यह पॉजिटिव रेट मुख्य रूप से खाने-पीने की चीजों, मैन्युफैक्चरिंग, बिजली और टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग आदि की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण है. थोक खाद्य मुद्रास्फिति में भी गिरावट अगर थोक खाद्य महंगाई की बात करें तो, पिछले महीने यानी फरवरी में यह 5.94 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि मार्च में यह घटकर 4.66 प्रतिशत पर आ गयी है. मार्च में जरूरी सामानों की मुद्रास्फीति फरवरी में 2.81 प्रतिशत से घटकर 0.76 प्रतिशत हो गई. वहीं, ईंधन और बिजली की थोक कीमतें फरवरी में 0.71 की गिरावट के मुकाबले में मार्च में 0.20 प्रतिशत रहीं. व्होलसेल प्राइस इंडेक्स में करीब 64% हिस्सा रखने वाले मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की कीमतों में फरवरी में 2.86% की बढ़ोतरी के बाद 3.07% की बढ़ोतरी हुई. आगामी समय में बढ़ सकती है महंगाई बता दें कि पूरे देश में भीषण गर्मी पर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, जिसने महंगाई कम करने के दबावों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. बोफा ग्लोबल रिसर्च में भारत और एशियन इकोनॉमी रिसर्च हेड राहुल बाजोरिया ने कहा, "जैसे-जैसे मौसम कम अनुकूल होता जाता है और गर्मी के महीनों में तापमान बढ़ता है, सब्जियों और फलों की कीमतों में मौसमी बढ़ोतरी शुरू होने की उम्मीद है." फल और सब्जियों की आवक में सुधार से घटी कीमतें गौरतलब है कि फल-सब्जियों की आवक में सुधार होने से थोक बाजार में हाल के महीनों में थोक बाजारों में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट आई है. मार्च महीने में सब्जियों की कीमतों में 15.88 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि बीते महीने इसमें 5.80% की कमजोरी दर्ज की गई थी. मार्च महीने में प्याज की महंगाई दर घटकर 26.65 प्रतिशत पर आ गई, जबकि फरवरी में 48.05 प्रतिशत थी. वहीं, आलू की महंगाई दर समान समय में 27.54 प्रतिशत से घटकर (-)6.77 प्रतिशत रह गई. दाल की कीमतों की बात करें तो, पिछले महीने (-)2.98 प्रतिशत रही, जबकि फरवरी में यह (-)1.04 प्रतिशत थी.
You may also like
Samsung One UI 8 Leak Suggests Galaxy AI's Now Brief Coming to Galaxy Z Flip 6
हिसार : बिजली तारों से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग
नशे के विरूद्ध चलाई मुहिम का हिस्सा बनें युवा:महिपाल ढांडा
दैनिक राशिफल : अपने पितरों की नाराजगी को दूर करके उन्हें प्रसन्न करने के लिए अपनाये ये अनोखा उपाय
करनाल के नीलोखेड़ी में 19 अप्रैल को होगा संविधान-स्वाभिमान समारोह