रेलवे अर्बन बैंक में गबन के आरोप में दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने मृत शेयरधारक खादू मुर्मू के फर्जी हस्ताक्षर से ₹4,204 निकाले और अन्य खातों से मिलाकर कुल ₹87,853 की अवैध निकासी की। जांच में दोषी पाए जाने पर वरिष्ठ लिपिक सरनेंदु जेना और कैशियर विवेकानंद बख्शी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। दोनों कर्मचारियों पर पहले से ही अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही थी। वहीं, चक्रधरपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने एक मोबाइल चोर को भी गिरफ्तार किया है।
मामूली रकम के लिए गई नौकरीजमशेदपुर। रेलवे अर्बन बैंक में कार्यरत दो कर्मचारियों को गबन के आरोप में तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इन कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने मृत शेयरधारक के खाते से फर्जी तरीके से रकम निकाली और बैंक के साथ धोखाधड़ी की। अर्बन बैंक कोलकाता के उप मुख्य प्रबंधक (फाइनेंस) चंदन ठाकुर ने इस संबंध में बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक सरनेंदु जेना और खड़गपुर में तैनात कैशियर विवेकानंद बख्शी शामिल हैं। बैंक द्वारा की गई आंतरिक जांच में इन दोनों पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सिद्ध हुए।
मृत व्यक्ति के नाम पर निकाले पैसे
जांच में पाया गया कि इन कर्मचारियों ने खड़गपुर अर्बन बैंक से एक मृत शेयरधारक खादू मुर्मू, जिनकी मृत्यु 24 मई 2010 को हो चुकी थी, को जीवित दर्शा कर उनके खाते से 5 नवंबर 2015 को 4,204 रुपये फर्जी हस्ताक्षर के जरिए निकाल लिए। यह घटना बैंकिंग नियमों और नैतिकता दोनों के खिलाफ पाई गई।
जांच में हुआ खुलासा
इतना ही नहीं, इन कर्मचारियों ने खड़गपुर वर्कशॉप में कार्यरत एक अन्य कर्मचारी भरत के लोन खाते में भी हेरफेर की। लोन को 'अधिकता' दिखाकर उसमें रकम जमा करवाई और फिर फर्जी हस्ताक्षर करके 21,917 रुपये निकाल लिए। इसके अलावा, अन्य शेयरधारकों के खातों से फर्जीवाड़े के जरिए कुल 87,853 रुपये की निकासी की गई। सरनेंदु जेना को पहले ही अक्टूबर 2024 से निलंबित कर दिया गया था, जबकि विवेकानंद बख्शी को चार्जशीट सौंपी जा चुकी थी।
स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षाइधर, चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ उड़नदस्ता ने एक मोबाइल चोर सुनील प्रधान को रंगे हाथों पकड़ा है। उसके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद चोर को अग्रिम कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर रेल थाना को सौंप दिया गया है।
त्योहार सीजन को देखते हुए आरपीएफ द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मामूली रकम के लिए गई नौकरीजमशेदपुर। रेलवे अर्बन बैंक में कार्यरत दो कर्मचारियों को गबन के आरोप में तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इन कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने मृत शेयरधारक के खाते से फर्जी तरीके से रकम निकाली और बैंक के साथ धोखाधड़ी की। अर्बन बैंक कोलकाता के उप मुख्य प्रबंधक (फाइनेंस) चंदन ठाकुर ने इस संबंध में बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक सरनेंदु जेना और खड़गपुर में तैनात कैशियर विवेकानंद बख्शी शामिल हैं। बैंक द्वारा की गई आंतरिक जांच में इन दोनों पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सिद्ध हुए।
मृत व्यक्ति के नाम पर निकाले पैसे
जांच में पाया गया कि इन कर्मचारियों ने खड़गपुर अर्बन बैंक से एक मृत शेयरधारक खादू मुर्मू, जिनकी मृत्यु 24 मई 2010 को हो चुकी थी, को जीवित दर्शा कर उनके खाते से 5 नवंबर 2015 को 4,204 रुपये फर्जी हस्ताक्षर के जरिए निकाल लिए। यह घटना बैंकिंग नियमों और नैतिकता दोनों के खिलाफ पाई गई।
जांच में हुआ खुलासा
इतना ही नहीं, इन कर्मचारियों ने खड़गपुर वर्कशॉप में कार्यरत एक अन्य कर्मचारी भरत के लोन खाते में भी हेरफेर की। लोन को 'अधिकता' दिखाकर उसमें रकम जमा करवाई और फिर फर्जी हस्ताक्षर करके 21,917 रुपये निकाल लिए। इसके अलावा, अन्य शेयरधारकों के खातों से फर्जीवाड़े के जरिए कुल 87,853 रुपये की निकासी की गई। सरनेंदु जेना को पहले ही अक्टूबर 2024 से निलंबित कर दिया गया था, जबकि विवेकानंद बख्शी को चार्जशीट सौंपी जा चुकी थी।
स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षाइधर, चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ उड़नदस्ता ने एक मोबाइल चोर सुनील प्रधान को रंगे हाथों पकड़ा है। उसके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद चोर को अग्रिम कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर रेल थाना को सौंप दिया गया है।
त्योहार सीजन को देखते हुए आरपीएफ द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success