टेस्ला, स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह इस साल के अंत में भारत यात्रा करेंगे! यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई उनकी बातचीत के ठीक बाद आया, जिसमें मोदी ने टेक्नोलॉजी सेक्टर में सहयोग पर चर्चा की थी. मस्क ने इसे एक 'सम्मान' बताया और भारत के साथ अपने वेंचर्स के रिश्तों को और मजबूत करने का इशारा दिया.मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- मैं इस साल के अंत में भारत यात्रा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं! शुक्रवार को PM मोदी ने मस्क से बात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर इस बातचीत के बाद कहा - 'मैंने एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस साल वाशिंगटन डीसी में हमारी मुलाकात के दौरान हम जिन विषयों पर चर्चा कर चुके थे, वे भी शामिल हैं. हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के सेक्टर में सहयोग की अपार संभावनाओं पर विचार किया.' मोदी ने यह भी कहा - भारत इन सेक्टर में अमेरिका के साथ अपने पार्टनरशिप्स को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.'
भारतीय मार्केट में एंट्री करने के करीब है मस्क की कंपनी टेस्लाइलेक्ट्रिक कार बनाने वाली मस्क की कंपनी टेस्ला भारतीय मार्केट में एंट्री करने के करीब है. एलन मस्क की स्टारलिंक भी विस्तार की योजना बना रही है. हाल ही में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्टारलिंक के अधिकारियों से मिलकर उनकी टेक्नोलॉजी, पार्टनरशिप और इन्वेस्टमेंट प्लान पर चर्चा की. हालांकि, जियो और एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ स्टारलिंक सर्विस के लिए समझौते किए हैं, लेकिन सरकारी अनुमतियों की प्रतीक्षा में संचालन अभी तक रुका हुआ है, खासकर सुरक्षा और स्पेक्ट्रम के मुद्दों को लेकर. स्टारलिंक 6,750 से ज्यादा सेटेलाइट के साथ काम करता है, जिसे इस सेक्टर में हलचल मचाने वाला खिलाड़ी माना जाता है. इसीलिए टेलीकॉम कंपनियों ने सेटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी को लेकर चिंता जताई है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं एलन मस्कएलन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है और वह सरकार के खर्चों को कम करने और संघीय कर्मचारियों की संख्या घटाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए 'Department of Government Efficiency' (DOGE) का नेतृत्व कर रहे हैं.
You may also like
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी
Seema Sajdeh on Life After Divorce from Sohail Khan: “You Become So Complacent in a Marriage That…”
मुर्शिदाबाद हिंसा: खून की होली की धमकियों में सिसकते हिंदू परिवार, वक्फ कानून के नाम पर बढ़ता कट्टरपंथ
ब्रेन स्ट्रोक होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है… जैसे ही आपको इसका पता चले, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं