आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हर छोटे से बडे काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अब चाहे स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना हो, बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर टिकट बुक कराना होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड से संबंधित सभी काम UIDAI की वेबसाइट पर किए जाते हैं.
अब UIDAI ने आधार कार्ड के धारकों के लिए नई आधार ऐप (Aadhaar App) लॉन्च की है. इस नई ऐप के जरिए आधार कार्ड धारकों को काफी लाभ मिलने वाले हैं, और आधार कार्ड धारक अपने कई आधार से संबंधित काम आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं नई आधार ऐप के बारे में.
UIDAI ने लॉन्च की नई आधार ऐप
UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नई आधार ऐप के लॉन्च होने की जानकारी दी है. अपने एक्स पोस्ट में UIDAI ने लिखा कि अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने का एक बेहतर तरीका अनुभव करें. नया आधार ऐप बेहतर सुरक्षा, आसान पहुंच और पूरी तरह से कागज़ रहित अनुभव प्रदान करता है कभी भी, कहीं भी.
नई आधार ऐप की खास बातें
नई आधार ऐप के जरिए लोग अपने आधार कार्ड को फिजिकल न रखकर डिजिटल तरीके से रख सकते हैं. इससे लोगों के अपना पहचान सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इसके अलावा जिन कामों को करने के लिए पहले वेबसाइट पर जाना पड़ता था, वह काम अब काफी जल्दी और आसानी से इस ऐप के जरिए हो सकेंगे. इसमें बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक शामिल है.
इस नई आधार आप में ऑथेंटिकेशन का फीचर है. ऐसे में आप अपना फेस स्कैन कर आधार वैरिफिकेशन कर सकते हैं. साथ ही आप अपने आधार कार्ड को QR कोड के रूप में शेयर कर सकते हैं. ऐप के जरिए आप आधार कार्ड के इस्तेमाल की हिस्ट्री भी देख सकते हैं.
अब UIDAI ने आधार कार्ड के धारकों के लिए नई आधार ऐप (Aadhaar App) लॉन्च की है. इस नई ऐप के जरिए आधार कार्ड धारकों को काफी लाभ मिलने वाले हैं, और आधार कार्ड धारक अपने कई आधार से संबंधित काम आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं नई आधार ऐप के बारे में.
UIDAI ने लॉन्च की नई आधार ऐप
UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नई आधार ऐप के लॉन्च होने की जानकारी दी है. अपने एक्स पोस्ट में UIDAI ने लिखा कि अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने का एक बेहतर तरीका अनुभव करें. नया आधार ऐप बेहतर सुरक्षा, आसान पहुंच और पूरी तरह से कागज़ रहित अनुभव प्रदान करता है कभी भी, कहीं भी.
अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने का एक बेहतर तरीका अनुभव करें!
— Aadhaar Office UP (@UIDAILucknow) November 9, 2025
नया आधार ऐप बेहतर सुरक्षा, आसान पहुँच और पूरी तरह से कागज़ रहित अनुभव प्रदान करता है कभी भी, कहीं भी।
अभी डाउनलोड करें!
Android: https://t.co/YY1jZLVX9G
iOS: https://t.co/HlR8fWedyE#Aadhaar #UIDAI #NewAadhaarApp pic.twitter.com/Ixu0WhAsZb
नई आधार ऐप की खास बातें
नई आधार ऐप के जरिए लोग अपने आधार कार्ड को फिजिकल न रखकर डिजिटल तरीके से रख सकते हैं. इससे लोगों के अपना पहचान सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इसके अलावा जिन कामों को करने के लिए पहले वेबसाइट पर जाना पड़ता था, वह काम अब काफी जल्दी और आसानी से इस ऐप के जरिए हो सकेंगे. इसमें बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक शामिल है.
इस नई आधार आप में ऑथेंटिकेशन का फीचर है. ऐसे में आप अपना फेस स्कैन कर आधार वैरिफिकेशन कर सकते हैं. साथ ही आप अपने आधार कार्ड को QR कोड के रूप में शेयर कर सकते हैं. ऐप के जरिए आप आधार कार्ड के इस्तेमाल की हिस्ट्री भी देख सकते हैं.
You may also like

दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद नोएडा एनसीआर में हाई अलर्ट, पुलिस द्वारा की जा रही है सघन चेकिंग

दिल्ली: लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 8 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया बयान

भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मायने में बेहद खास दौरा

मध्य प्रदेश में लाडली बहनाओं में खुशी की लहर, 250 रुपए का किया इजाफा

इस पेड़ˈ की छाल करती है ब्लड शुगर कंट्रोल, बस दिन में एक बार कर लें इसका सेवन﹒




