अपना खुद का घर खरीदने का सपना हर व्यक्ति का होता है लेकिन आजकल प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आज के समय में आम लोगों के लिए खुद का घर खरीदना काफी बड़ी बात हो गई है. ऐसी स्थिति में अब कई लोग बैंक से होम लोन लेकर अपना खुद का घर खरीद रहे हैं और हर महीने EMI के जरिए अपने घर की कीमत को थोड़ा थोड़ा कर चुका रहे हैं. अगर आप भी होम लोन लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले आपको देश के अलग अलग बैंकों के होम लोन के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, जिसके बाद आपको किसी एक बेस्ट बैंक से होम लोन लेना चाहिए.
आज हम आपको देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक और देश के दिग्गज सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB के होम लोन की ब्याज दरों और मंथली EMI के बारे में बताने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि 20 लाख का होम लोन 10 साल की अवधि के लिए लेने पर आपको कहां कितनी मंथली EMI देनी होगी. आइए जानते हैं.
HDFC बैंक के 20 लाख के होम लोन की मंथली EMI
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7.90 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करता है. आपके सिबिल स्कोर और आपकी इनकम के हिसाब से आपकी ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अगर आप HDFC बैंक से 20 लाख का होम लोन 10 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 24,160 रुपये EMI के रूप में देने होंगे. इस तरह से आप 10 साल में कुल 28,99,196 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 8,99,196 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
PNB के 20 लाख के होम लोन की मंथली EMI
देश का दिग्गज सरकारी बैंक PNB अपने ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करता है. आपके सिबिल स्कोर और आपकी इनकम के हिसाब से आपकी ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अगर आप PNB से 20 लाख का होम लोन 10 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 24,531 रुपये EMI के रूप में देने होंगे. इस तरह से आप 10 साल में कुल 29,43,663 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 9,43,663 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
आज हम आपको देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक और देश के दिग्गज सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB के होम लोन की ब्याज दरों और मंथली EMI के बारे में बताने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि 20 लाख का होम लोन 10 साल की अवधि के लिए लेने पर आपको कहां कितनी मंथली EMI देनी होगी. आइए जानते हैं.
HDFC बैंक के 20 लाख के होम लोन की मंथली EMI
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7.90 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करता है. आपके सिबिल स्कोर और आपकी इनकम के हिसाब से आपकी ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अगर आप HDFC बैंक से 20 लाख का होम लोन 10 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 24,160 रुपये EMI के रूप में देने होंगे. इस तरह से आप 10 साल में कुल 28,99,196 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 8,99,196 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
PNB के 20 लाख के होम लोन की मंथली EMI
देश का दिग्गज सरकारी बैंक PNB अपने ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करता है. आपके सिबिल स्कोर और आपकी इनकम के हिसाब से आपकी ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अगर आप PNB से 20 लाख का होम लोन 10 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 24,531 रुपये EMI के रूप में देने होंगे. इस तरह से आप 10 साल में कुल 29,43,663 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 9,43,663 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
You may also like
यशस्वी जायसवाल को गुस्से में मार रहा था बॉल, अब फंसा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, आईसीसी ने बुरी तरह नाप दिया
न करे इस दिन भूलकर भी पैसों का` लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
हरियाणा : गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार
मुझे किसी से नहीं, सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है: तेज प्रताप यादव
कैमरून में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 92 वर्षीय पॉल बिया आठवीं बार लड़ रहे चुनाव