Next Story
Newszop

SEBI की जांच में क्यों फंसे मार्केट गुरु अवधूत साठे? सामने आया फिनफ्लूएंसर का बयान

Send Push
फाइनेंशियल इनफ्लुएंसर और ट्रेडिंग गुरु कहलाए जाने वाले अवधूत साठे सेबी की रडार में हैं। सेबी के द्वारा उनके ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई। जिसकी उन्होंने खुद पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि सेबी के द्वारा उनके परिसरों की तलाशी की गई है। सेबी के एक्शन पर अवधूत साठे का बयान आया है। उनका कहना है कि अभी केवल ट्रेडिंग से जुड़े प्रशिक्षण ही देते हैं। एक रिपोर्ट में है कहां जा रहा था कि उन्होंने लोगों को निवेश की सलाह देकर अभी कमाई की है। हालांकि साठे ने अब यह कहा है कि वे निवेश संबंधित सुझाव नहीं देते हैं। उन्होंने अपने छात्रों से भी आग्रह किया है कि अफवाह पर ध्यान न दें, सभी सत्र पहले जैसे निर्धारित समय के अनुसार आयोजित होंगे।



नहीं देते निवेश सलाहकार सेवाएँएक वीडियो के जरिए साठे ने यह स्वीकार किया कि उनके कर्जत गुरुकुल आवासीय परिसर में सेबी ने तलाशी ली थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। इस जांच में वे सेबी के अधिकारियों का पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने अपनी अकादमी के छात्रों से मीडिया रिपोर्ट को देखकर विचलित न होने का आग्रह किया है।



एक्शन मोड में से भी सेबी के द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा रही है जो प्रशिक्षण सत्र के नाम पर इन्वेस्टमेंट टिप्स या निश्चित रिटर्न देने की बात कहते हैं। एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अवधूत साठे ने 400 से 500 करोड रुपये की अवैध कमाई की है। इसलिए सेबी के द्वारा उनके ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

सेबी के सदस्य कमलेश वार्ष्णेय का कहना है कि यदि वे केवल अपने इंस्टिट्यूट में लोगों को प्रशिक्षण ही दे रहे हैं तो इससे हमें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन निवेश प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं को गारंटीड रिटर्न का वादा कर रहे हैं, युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, ट्रेडिंग के लिए लाइव डाटा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, जो सेबी के नियमों के अनुसार नहीं किया जा सकता।



नाचते हुए देते हैं प्रशिक्षणअवधूत साठे इसके पहले साल 2023 में भी सुर्खियों में आ चुके हैं। तब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह पुणे स्थित अकादमी में नाचते हुए प्रशिक्षण दे रहे थे। वे यू यूट्यूब के जरिए भी लोगों को इन्वेस्टमेंट के बारे में बताते हैं। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स 1300 फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 937000 सब्सक्राइबर्स है।



शिकायत के बाद जांच शुरू अवधूत साठे के खिलाफ सेबी को शिकायत मिली थी कि वे ऐसे कुछ स्टॉक को बढ़ावा दे रहे हैं जिनमें जोखिम ज्यादा है। इसके बाद ही सेबी ने अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी पर यह कार्रवाई की।

Loving Newspoint? Download the app now