नई दिल्ली: अर्निंग सीजन के चलते भारत की कंपनियां अपने मार्च क्वार्टर का रिजल्ट पेश कर रही है इसी क्रम में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा लिमिटेड ने बीते गुरुवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है रिजल्ट जारी करने के साथ कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड देने की भी घोषणा किया है. टेक महिंद्रा लिमिटेड कंपनी ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2025 के लिए समाप्त हो रहे हैं फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने इन्वेस्टर को हर एक शेयर पर ₹30 के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने का सिफारिश दिया है. कंपनी ने बताया है कि आगामी 15 अगस्त 2025 से पहले कंपनी इस फाइनल डिविडेंड का भुगतान कर देगी. हालांकि रिकॉर्ड डेट के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी बाहर नहीं आई है. डिविडेंड के इस पॉजिटिव खबर के बाद संभवत आज यानी शुक्रवार के सत्र में टेक महिंद्रा कंपनी के शेयर इन्वेस्टर की एक्टिविटी बढ़ सकती है.बीते गुरुवार के आखिरी कारोबारी सत्र में टेक महिंद्रा लिमिटेड का शेयर 0.39 फ़ीसदी की तेजी के साथ 1445 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है पिछले 3 महीने टेक महिंद्रा कंपनी के शेयर के लिए कुछ खास नहीं रहे है आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 16 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. फिलहाल के समय में कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 1,41,484 करोड़ रुपए है.टेक महिंद्रा लिमिटेड कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 76.51 फीसदी से बढ़कर के 1166.7 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है. जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के मार्च क्वार्टर में 661 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था. मार्च क्वार्टर में टेक महिंद्रा लिमिटेड कंपनी का रेवेन्यू 3.98 फीसदी से बढ़कर के 13,384 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है. जो फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर में 12871 करोड़ रुपए के लेवल पर था.मार्च क्वार्टर के दौरान टेक महिंद्रा कंपनी का डील विन 2.7 बिलियन डॉलर पर रिपोर्ट हुआ है जो सालाना आधार पर 42 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रहा है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पुंछ में वीडीजी सदस्यों ने संभाला मोर्चा, जोशीले रक्षक बोले- हम पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार
फिरोजाबाद में महिला की हत्या: पति और देवरों ने किया बर्बरता से हमला
CCTV फुटेज में दिखी अश्लीलता: आगरा में मुस्लिम लड़कों का हिंदू लड़कियों के साथ विवादास्पद हरकतें
Flipkart Deal: Motorola Edge 50 Pro Now Under ₹30,000 With AI Selfie Camera and Flagship Features