Next Story
Newszop

Suzlon Energy के शेयर प्राइस में फिर आ रही है जान, पीएसयू BPCL से ऑर्डर मिलने के बाद कहां तक जा सकता है प्राइस

Send Push
विंड एनर्जी कंपनी सुज़लॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को फोकस में रहे और निवेशकों ने उनमें जमकर खरीदारी की.Suzlon Energy Ltd के शेयर बुधवार को 2.20% की तेज़ी के बाद 54.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 74.64 हज़ार करोड़ रुपए है. कंपनी को Bharat Petroleum Corporation Ltd से नया ऑर्डर मिला है.सुजलॉन एनर्जी के शेयर प्राइस 8 मई, गुरुवार को चर्चा का विषय रहेगी, क्योंकि नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मल्टीबैगर रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को 50 मेगावाट की विंड फार्म प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट दिया है.बीपीसीएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एक-एक, 50 मेगावाट की दो विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट देकर अपने ग्रीन एनर्जी अभियान में एक निर्णायक छलांग लगाई है.सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी बीपीसीएल ने मध्य प्रदेश परियोजना के लिए मेसर्स सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और महाराष्ट्र परियोजना के लिए मेसर्स इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को एलओए जारी किए.बीपीसीएल ने कहा कि ये परियोजनाएं बीपीसीएल की बीना और मुंबई रिफाइनरियों की कैप्टिव बिजली जरूरतों को पूरा करेंगी, जिससे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी और स्वच्छ, नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव को समर्थन मिलेगा.28 मार्च 2025 तक सुजलॉन एनर्जी के पास मजबूत ऑर्डर बुक थी. कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि आज की तारीख में उसकी ऑर्डर बुक 5,622 मेगावाट की हेल्दी स्टेटस में है, जिसमें Q4 FY25 के दौरान किए गए डिस्पैच भी शामिल हैं.इसके अलावा सुज़लॉन एनर्जी ने अप्रैल में दो बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. पहला ऑर्डर सनश्योर एनर्जी से 100.8 मेगावाट का पवन ऊर्जा का और दूसरा ऑर्डर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 378 मेगावाट का था. पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 37% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर इसमें 16.38% की गिरावट आई है. डेली चार्ट पर स्टृक्चर Suzlon Energy Ltd के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक ने 47 रुपए के लो लेवल से ऊपर उठकर एक बार फोइर रिस्ट्रेसमेंट देखा है, जिसमें प्राइस 54 रुपए के आसपास घूमता रहा है. स्टॉक को डेली चार्ट पर 57 रुपए के लेवल तक रजिस्टेंस है.यह रजिस्टेंस टूटने पर सुज़लॉन 64 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. सुज़लॉन एनर्जी में सपोर्ट लेवल देखें तो 50 और 47 इसके दो बड़े सपोर्ट लेवल हैं. स्टॉक यहां लंबा समय बिता चुका है.
Loving Newspoint? Download the app now