अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

Send Push
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि मुकाबले में रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया, और 97 गेंदों में 7 चौके व 2 छक्कों की मदद से कुल 73 रनों की कमाल की पारी खेली।

इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा (11237) रन बनाने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली (11221) को पीछे कर दिया है। रोहित से आगे अब विराट कोहली (14181) और सचिन तेंदुलकर (18426) हैं।

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप-5 खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच रन
सचिन तेंदुलकर 463 18426
विराट कोहली 304 14181
रोहित शर्मा 275* 11237
सौरव गांगुली 308 11221
रोाहुल द्रविड़ 340 10768
रोहित-श्रेयस की साझेदारी ने भारतीय पारी को संभाला

दूसरी ओर, मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। 17 रनों के स्कोर पर ही टीम के दो विकेट गिर गए। पहले कप्तान शुभमन गिल 9 और विराट कोहली (0) शून्य पर जल्दी आउट हो गए। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार था, जब कोहली लगातार दो वनडे पारियों में शून्य पर आउट हुए हों।

हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर, डगमगाती भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 35 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 168 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अक्षर पटेल 15* और केएल राहुल 6* रन बनाकर मौजूद हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें