ने राजस्थान टीम के खिलाफ आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत की कहानी लिखी थी, जिसके बाद का माहौल देखने लायक था। वहीं इस जीत के बाद LSG टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, उसमें टीम का जश्न देखने लायक था।
क्या था इस मैच का पूरा स्कोर कार्ड?इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी, जहां टीम ने 20 ओवर में कुल 180 रन बनाए थे। इस दौरान टीम की तरफ से Aiden Markram ने 66 और Ayush Badoni ने 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं राजस्थान टीम इस मैच को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक लेकर गई, लेकिन टीम का स्कोर 178 रनों पर आ कर रूक गया और LSG ने इस मैच को 2 रन से जीत लिया। इस आखिरी ओवर के हीरो थे।
LSG टीम का ये जश्न देखने लायक था बॉस*लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है नया वीडियो।
*वीडियो में जीत के बाद होटल में एंट्र्री करते नजर आ रहे हैं LSG के खिलाड़ी।
*इस दौरान LSG के Shamar Joseph और निकोलस पूरन डांस करते दिख रहे थे।
*दोनों खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था, जीत के नशे में डूबे हुए थे वो।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर IPL 2025 में एक बार फिर से आज दो मैच खेले जाएंगे, ऐसे में फैन्स का ये संडे एक तरह से सुपर संडे रहने वाला है। पहले मैच में पंजाब टीम का सामना फिर से RCB से होगा, हाल ही में श्रेयस की सेना ने RCB को हार का स्वाद चखाया था। वहीं दिन के दूसरे मैच में इस सीजन फ्लॉप चल रही चेन्नई टीम मुंबई के खिलाफ खेलने उतरेगी और ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। वैसे अभी अंक तालिका पर चेन्नई की टीम 10वें स्थान पर है, तो गुजरात टीम पहले स्थान पर मौजूद है और हर मैच के साथ इस अंक तालिका में बदलाव होते रहते हैं।
You may also like
TS Inter Results 2025 Expected Soon: How to Download Your Marksheets Online
महिलाएं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं; डेटा और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में 1.6 करोड़ रुपये तक के पैकेज उपलब्ध
Rules for keeping gold at home: जानिए इनकम टैक्स के जरूरी नियम और लिमिट
VIDEO: 'तेज मारके स्टंप तोड़ देणा' — मैच के बीच विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में दिलचस्प बातचीत
Gorakhpur News: प्रेमिका के लिए परिवार छोड़ा, हत्या के बाद पिता ने न शव लिया न अंतिम संस्कार किया