अगली ख़बर
Newszop

विमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से पटका, पढ़ें मैच रिपोर्ट

Send Push
Australia Women vs New Zealand Women (Image Credit- Twitter X)

जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा मुकाबला आज 1 अक्टूबर, बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच खेला गया। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से जीत हासिल कर, विमेंस वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 327 रनों का विशाल लक्ष्य, व्हाइट फर्न्स के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन जब न्यूजीलैंड इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 237 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, विमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और टीम 49.3 ओवरों में 326 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए एश्ले गार्डनर ने 83 गेंदों में 115 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, तो पोएब लिचफील्ड ने 45, एलिस पैरी ने 33, ताहिला मैग्रा ने 26 व किम गार्थ ने 38 रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड महिला टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुभवी ली ताहूहू व जैक कर को तीन-तीन विकेट मिले। इसके अलावा ब्री इलिंग व अमेलिया कर को दो-दो विकेट मिले।

इसके बाद, जब न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया से मिले 327 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 43.2 ओवरों में 237 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलाम बल्लेबाज सूजी बेट्स व जाॅर्जिया प्लिमर बिना खाता खोले दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं।

हालांकि, टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 112 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। इसके अलावा ब्रूक हालीडे ने 28, मैडी ग्रीन ने 20 व इसाबेल गेज ने 28 रनों की पारी खेली।

तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। सोफी माॅलिन्यु व एनाबेल सदरलैंड को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा अलाना किंग के हाथ 2 सफलता लगीं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें